The Lallantop

23 छक्के, 210 रन... संजू और तिलक ने तोड़े इतने रिकॉर्ड, दुनिया याद रखेगी!

तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ चौथे T20I मैच में तमाम रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मैच में सेंचुरी मारी और तमाम सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

post-main-image
संजू-तिलक ने तोड़ डाले तमाम रिकॉर्ड्स (AP)

तिलक वर्मा ने धमाल कर दिया. मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने लगातार दूसरी T20I सेंचुरी जड़ दी है. शुक्रवार, 15 नवंबर को इन्होंने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ ये कारनामा किया. और ये सेंचुरी मारने के साथ ही तिलक ने अपने बैटिंग पार्टनर संजू सैमसन के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. इन दोनों ने मिलकर इस पारी में तमाम रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने बहुत शानदार शुरुआत की. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने मिलकर पावरप्ले में 73 रन जोड़ डाले. पावरप्ले खत्म होने से ठीक पहले आउट हुए अभिषेक ने 18 गेंदों पर 36 रन बनाए. पावरप्ले की आखिरी गेंद पर बैटिंग के लिए उतरे तिलक ने बीते मैच की अपनी पारी को वहीं से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: पांच पारियों में ऐसा धमाका, संजू का ये रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा?

संजू के साथ मिलकर इन्होंने खूब चौके-छक्के जड़े. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दम पर इन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. यह साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ T20I में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. साथ ही ये इस फ़ॉर्मेट में दूसरे या इसके बाद के किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है. इन दोनों ने भारत के लिए T20I की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना दिया.

दोनों की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने बीस ओवर्स में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए. यह विदेशी धरती पर भारत का सबसे बड़ा T20I टोटल है. साउथ अफ़्रीकी सरजमीं पर भी ये सबसे बड़ा स्कोर है. यह किसी भी फ़ुल मेंबर टीम के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने सेंचुरी जड़ी हो. इन दोनों के बीच 93 गेंदों पर 210 रन की साझेदारी हुई.

संजू ने 56 गेंदों पर 109 रन बनाए. जबकि वर्मा 47 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद रहे. संजू के नाम अब T20I में तीन शतक हो गए हैं. उन्होंने इस सीरीज़ के पहले मैच से पहले, बांग्लादेश के खिलाफ़ भी सेंचुरी जड़ी थी. संजू ने 51, जबकि वर्मा ने 41 गेंदों पर शतक जड़ा.

भारतीय बल्लेबाजों ने इस पारी में कुल 23 छक्के जड़े. संजू ने नौ, जबकि वर्मा ने 10 छक्के मारे, चार छक्के अभिषेक शर्मा के खाते में गए. बल्लेबाजों के धमाल के बाद, अर्शदीप सिंह की अगुवाई में गेंदबाजों ने भी कमाल किया. अर्शदीप ने शुरू में ऐसी कमाल बोलिंग की, कि साउथ अफ़्रीका ने चार विकेट सिर्फ़ 10 रन पर खो दिए. तीसरे ओवर तक साउथ अफ़्रीका के रीज़ा हेंड्रिक्स, रायन रिकल्टन, ऐडन मार्करम और हेनरिख क्लासेन वापस जा चुके थे. रिकल्टन का विकेट हार्दिक पंड्या को मिला, जबकि बाक़ी तीन अर्शदीप सिंह के खाते में गए.

रिकल्टन ने एक रन बनाया. रीज़ा और क्लासेन का खाता नहीं खुला. मार्करम ने आठ रन जोड़े. इसके बाद डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने मिलकर टीम को 96 रन तक पहुंचाया. लगा कि साउथ अफ़्रीका हार का अंतर कम कर लेगी. लेकिन लगातार गेंदों पर पहले मिलर और फिर स्टब्स भी आउट हो गए. 36 रन बनाने वाले मिलर को वरुण चक्रवर्ती, और 43 रन बनाने वाले स्टब्स को रवि बिश्नोई ने वापस भेजा.

वीडियो: तिलक वर्मा बैटिंग देख फ़ैन्स ने नंबर चार पोजिशन को क्या कह दिया!