दलीप सिंह राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' (The Great Khali). मशहूर WWE रेसलर. प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायर हो चुके इस खिलाड़ी का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में खली टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. ‘द ग्रेट खली’ पर पंजाब में फिल्लौर के पास लाडो टोल प्लाजा के कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप भी लगा है. और अब खली ने एक वीडियो जारी कर इस पर सफाई दी है.
टोल प्लाजा कर्मचारियों को पीटने के आरोपों पर 'द ग्रेट खली' ने क्या सफाई दी?
टोल प्लाज कर्मचारी से बहस करते दिखे थे मशहूर WWE रेसलर.

सोमवार, 11 जुलाई से ही खली का यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो मे वो कुछ लोगों के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. आरोप है कि इसी बहस के दौरान उन्होंने थप्पड़ मारा. हालांकि इस वीडियो में वो थप्पड़ मारते हुए नहीं दिख रहे हैं. अब इस वीडियो पर सफाई देते हुए खली ने कहा कि टोल कर्मी उनके साथ गाड़ी में बैठ कर फोटो खिंचवाना चाहते थे. लेकिन उनके इनकार करने पर टोल कर्मी ने उनके साथ बदतमीजी की.
वहीं टोल कर्मियों का आरोप है कि उन्होंने ‘द ग्रेट खली’ से उनका पहचान पत्र मांगा था. उनके पास पहचान पत्र नहीं होने के बाद वो बहस करने लगे और फिर उन्होंने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो में ‘द ग्रेट खली’ को यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उनके पास पहचान पत्र नहीं है. जब विवाद बढ़ गया तो टोल कर्मियों ने फोन कर पुलिस को बुलाया.
टोल कर्मियों ने किया दावाटोल कर्मियों की तरफ से दावा किया कि खली ने एक कर्मी को थप्पड़ मारा है और यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो हो गई है. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने दोनों पक्षों को समझाया. इस दौरान रेसलर खली अपनी कार से बाहर आए और बैरियर को हटाकर लाडो टोल प्लाजा से रवाना हो गए. सोमवार से वायरल यह वीडियो कितना पुराना है, इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है. WWE छोड़ने के बाद खली फिलहाल जालंधर में कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी (CWE) चला रहे हैं.
#खली ने दी सफाईइस घटना के बारे में खली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया,
‘कल करनाल जाते वक्त फिल्लौर के टोल टैक्स कर्मचारी ने मेरी गाड़ी रुकवाई और मेरे साथ सेल्फी लेने के लिए बदसलूकी की. जब मैंने सेल्फी लेने से मना किया, तब उसने नस्लभेदी टिप्पणी की. और अपशब्दों का भी प्रयोग किया. इस बारे में मैं फिलहाल इतना ही कहना चाहूंगा.’
खली की सफाई आने के बाद उम्मीद है कि ये मामला खत्म हो जाएगा. ख़बर लिखे जाने तक दोनों पक्षों की तरफ से किसी तरह के लीगल एक्शन की बात सामने नहीं आई है.
क्रिकेट का वो किस्सा जिसने मुलर का करियर ही खत्म कर दिया