The Lallantop
Logo

Eng Vs NZ जैसा मैच टीम इंडिया ने भी खेला है

वेलिंगटन में खेले गए सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने 258 रन का टारगेट रखा.

न्यूज़ीलैंड ने बेहद रोमांचक टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक रन से हरा दिया है. वेलिंगटन में खेले गए सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने 258 रन का टारगेट रखा. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 257 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही कीवी टीम ने दो मैच की सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली. इस जीत के बाद न्यूज़ीलैंड फॉलोऑन खेलने के बाद भी मैच को अपने नाम करने वाली तीसरी टीम बन गई. इससे पहले भारत ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था. जबकि इंग्लैंड ने साल 1894 में सिडनी टेस्ट और 1981 में लीड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ़ॉलोऑन के बाद जीत हासिल की थी. देखिये वीडियो.