बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तमीम सावर शहर में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच खेल रहे थे. तभी उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
तमीम इकबाल को मैच के बीच में मैदान पर आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल में एडमिट
Tamim Iqbal heart attack: तमीम इकबाल सोमवार, 24 मार्च को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की अगुवाई कर रहे थे. 36 साल के तमीम इस मैच में फील्डिंग करने उतरे थे. तभी उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया.
.webp?width=360)
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक तमीम इकबाल सोमवार, 24 मार्च को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की अगुवाई कर रहे थे. 36 साल के तमीम इस मैच में फील्डिंग करने उतरे थे. तभी उनके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया. वहीं मैच रेफरी देबब्रत पॉल ने बताया कि तमीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे थे. उन्हें एक ओवर की फील्डिंग के दौरान सीने में तकलीफ़ महसूस हुई. इसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए. उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद तमीम को केपीजे स्पेशलाइज़्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
उन्होंने आगे बताया कि तमीम को एयर एंबुलेंस के जरिए दूसरे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई. लेकिन खराब स्वास्थ्य को देखते हुए फिर से उसी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने उनकी धमनियों में ब्लॉकेज की पुष्टि की. इसके बाद तुरंत एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की गई.
मौके पर मौजूद क्रिकेट कोच मोंटू दत्ता ने बताया कि टॉस के समय तमीम बिल्कुल सामान्य और अच्छे मूड में थे. जब उन्हें तकलीफ़ हुई तो वह खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल गए. डॉक्टर उन्हें जाने से रोक रहे थे. वहीं अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि तमीम गंभीर हालत में हमारे पास आए थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उनकी सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी कर दी गई. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है. उन्हें बेहतरीन डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सोमवार, 24 मार्च को होने वाली बैठक रद्द कर दी है. बोर्ड अध्यक्ष फारूक अहमद समेत कई अधिकारी अस्पताल में तमीम के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे. तमीम इकबाल ने जनवरी 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. यह दूसरी बार था जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा. इससे पहले तमीम ने जुलाई 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था. तमीम ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2023 में खेला था.
वीडियो: तमीम इकबाल ने बताया कि रिटायरमेंट से वापसी क्यों कर रहे हैं?