The Lallantop

524 दिन बाद लौटे ऋषभ पंत की ऐसी बैटिंग, खुश हुए फ़ैन्स बोल पड़े...

Rishabh Pant ने बांग्लादेशी बोलर्स को कूट दिया. महीनों बाद टीम इंडिया में वापस लौटे पंत ने सिर्फ़ 32 गेंदों पर 53 रन बनाए. और उनकी इस पारी ने स्पष्ट कर दिया कि वर्ल्ड कप में संजू सैमसन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

post-main-image
फ़ोटो पुरानी है, लेकिन पंत की बैटिंग कुछ ऐसी ही थी (PTI File)

ऋषभ पंत लौट आए हैं. और आने के साथ ही उन्होंने बता दिया कि ये पंत 2.0 है. ऋषभ ने T20 World Cup के वॉर्म अप मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने बांग्लादेश के बोलर्स को जमकर धुना. 524 दिन बाद भारत की जर्सी में दिखे पंत ने ताबड़तोड़ पचासा जड़ा. पंत ने भारतीय टीम पर खराब शुरुआत का असर नहीं आने दिया.

शुरू में उन्हें सेटल होने में थोड़ा वक्त लगा. लेकिन फिर एक बार सेट होने के बाद पंत ने बांग्लादेशी बोलर्स की खूब ख़बर ली. उन्होंने इस दौरान ना सिर्फ़ नो-लुक बल्कि वन हैंडेड शॉट्स भी खेले. यानी ऋषभ 2.0 के पास पुराने ऋषभ वाले शॉट्स भी मौजूद हैं. पंत की बैटिंग देखकर लग रहा था कि ये मानो दुनिया का सबसे आसान काम हो, और ये बंदा उस काम का मास्टर.

यह भी पढ़ें: मौका बर्बाद... संजू ने खोया गोल्डन चांस, भड़के फ़ैन्स ने सुना दिया!

चार चौके और चार छक्के लगाने वाले पंत आखिरी बार सवा पांच सौ दिन पहले भारत के लिए खेले थे. भयंकर एक्सिडेंट के चलते वह लंबे वक्त तक किसी भी तरह की क्रिकेट से दूर रहे. महीनों तक वह चल-फिर भी नहीं पाते थे. फिर IPL2024 के जरिए पंत ने क्रिकेट मैदान पर वापसी की. IPL2024 में उनका बल्ला चमका. पंत अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 13 पारियों में 40 से ज्यादा की ऐवरेज़ और 155 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 446 रन बनाए.

बांग्लादेश के खिलाफ़ पंत की बैटिंग देख फ़ैन्स को खूब मजे आए. पंत की IPL फ़्रैंचाइज़ दिल्ली कैपिटल्स ने पंत के अजब शॉट्स का कोलाज शेयर करते हुए लिखा,

‘वही पुराने अक्खड़ ऋषभ पंत.’

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘बढ़िया खेले ऋषभ पंत. टीम इंडिया में बढ़िया वापसी. वॉर्म अप मैच में पंत ने अपनी क्लास दिखाई. T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बढ़िया बूस्ट.’

ऋषभ पंत अपने करियर में कई बार गंजे स्पिनर्स को खूब धुन चुके हैं. इसी बात की मौज लेते हुए राजस्थान रॉयल्स ने लिखा,

‘ऋषभ पंत भारत के लिए वापसी करते हुए स्पिनर्स को धुन रहे हैं. भले ही वह गंजे नहीं हैं.’

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘न्यू यॉर्क स्टेडियम में ऋषभ पंत स्पेशल. एक हाथ से फ़्लिक के जरिए चौका, पंत का कमाल शॉट.’

इस मैच में भारत ने संजू सैमसन को भी मौका दिया था. हालांकि ओपन करने आए संजू कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने छह गेंदों पर बस एक रन बनाया. और यही देखते हुए एक फ़ैन लिखता है,

'संजू सैमसन ने स्वर्णिम मौका गंवा दिया लेकिन ऋषभ पंत को पता है कि इसका फायदा कैसे उठाएं. पता नहीं मेन इवेंट्स में किसे मौका मिलेगा लेकिन टीम के बेहतर बैलेंस के लिए विकेट कीपर बैटर को टॉप थ्री में बैटिंग करनी होगा. टॉप पर पंत खराब ऑप्शन नहीं होंगे.'

इससे पहले रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. पंत ने 32 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों पर 40, सूर्या ने 18 गेंदों पर 31 और रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 23 रन की पारियां खेलीं. भारत ने बीस ओवर्स में पांच विकेट खोकर 182 रन जोड़े. जवाब में बांग्लादेश ने 41 रन तक ही पांच विकेट गंवा दिए थे.

वीडियो: गौतम गंभीर ने मुंबई-चेन्नई का नाम लेकर क्या बोल दिया?