विराट कोहली (Virat kohli). किंग कोहली. बड़े मैच का खिलाड़ी. जब-जब इंडियन टीम मुश्किल में फंसी है, कोहली ने ही टीम को बीच मझधार से निकाला है. ऐसा ही कुछ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में किया. जहां उन्होंने शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला. इसके साथ ही विराट ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं.
सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. जहां इंडियन टीम की शुरुआत हमेशा की तरह इस बार भी खराब रही. महज़ नौ रन के स्कोर पर टीम ने केएल राहुल के तौर पर पहला विकेट खो दिया. जिसके बाद मैदान पर आए कोहली ने 50 रन की पारी खेल टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. इस बेहतरीन पारी के साथ ही कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.
और कितने रिकॉर्ड तोड़, टीम इंडिया को बचाएंगे विराट कोहली?
कोहली ने एक साथ कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले.
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट ने T20I इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ये मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनके नाम अब 115 T20I मुकाबलों में कुल 4008 रन हो चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 52.74 और स्ट्राइक रेट 137.97 का रहा है. इससे पहले उनके नाम सबसे पहले 3000 रन पूरे करने का भी रिकॉर्ड रहा है.
इसके अलावा विराट ने T20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में चौथी बार 50 या इससे ज्यादा की पारी खेली है. जो कि किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा है. इससे पहले उन्होंने 2014 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 रन, जबकि 2014 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 77 और 2016 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 89 रन की पारी खेली थी.
इसके साथ ही वह तीसरी बार किसी T20I वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नन-ओपनर यानी मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. इससे पहले उन्होंने 2014 वर्ल्ड कप में 319 और 2016 में 273 रन बनाए थे. इस बार उनके नाम अब तक छह पारियों में कुल 296 रन हैं.
सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो इंडियन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट खोकर 168 रन बनाए. टीम के लिए कोहली के अलावा हार्दिक पंड्या ने 33 गेंद पर 63 रन की पारी खेली. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
इंग्लैंड मैच से पहले ये कर गए रोहित शर्मा तो काम बन जाएगा