टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma). साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान. पिछले कुछ समय से इस खिलाड़ी का हाल काफी बुरा है. खासकर T20I क्रिकेट में बवुमा लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. और उनकी ये बुरी फॉर्म T20 वर्ल्ड कप में भी जारी है. जहां बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में वो फिर सस्ते में पविलियन लौट गए.
गुरुवार, 27 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 12 मैच में बवुमा केवल दो रन बनाकर पविलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी में छह गेंदों का सामना किया और तस्कीन अहमद की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. बवुमा की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछली छह पारियों में उनके नाम महज 16 रन हैं. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर आठ रन का रहा है.
पहला ओपनर, जिसके आउट होने से उसी की टीम का फायदा होता है!
आज ट्विटर तो नहीं ही खोल पाएंगे तेम्बा बवुमा.
बांग्लादेश के खिलाफ फेल रहने के बाद ट्विटर पर फ़ैन्स दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं, वहीं कई फ़ैन्स तो उन्हें T20 क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह भी दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,
‘बवुमा के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका को ही फायदा मिलता है.’
वहीं एक और यूजर ने बवुमा की मौज लेते हुए लिखा,
‘टेम्बा बवुमा ने क्या निस्वार्थ पारी खेली है. वो जल्दी आउट हो जाते हैं ताकि दक्षिण अफ्रीका बड़ा टारगेट सेट कर सके.’
जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा,
‘टेम्बा बवुमा दो रन बनाकर आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका को फाफ डु प्लेसी का बेहतरीन रिप्लेसमेंट मिला है.’
वहीं एक और यूज़र ने लिखा,
‘अगर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम बिरयानी है तो बवुमा उसमें इलायची हैं.’
जबकि एक और यूजर ने लिखा,
‘सेलेक्टर्स को कब इस बात का एहसास होगा कि बवुमा को टीम से बाहर बिठाने की जरुरत है.’
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रन से रौंद दिया. पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए. टीम के लिए राइली रूसो ने 109 रन की शानदार पारी खेली. वहीं डि कॉक ने 68 रन की आक्रामक पारी खेली. जवाब में बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए अनरिख नार्क्या ने महज 10 रन देकर चार विकेट हासिल किए.
ENGvsIRE मैच में आयरलैंड ने ये कैसा रिकॉर्ड तोड़ दिया