The Lallantop

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को कूटा, मस्त मगन शोएब बोले- बहुत आला, अब वर्ल्ड कप लाओ!

Shoaib Akhtar India T20 World Cup 2024 जीत से बहुत खुश हैं. उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ़ करने के साथ भारत से वर्ल्ड कप जीतने की मांग भी कर डाली. शोएब चाहते हैं कि वर्ल्ड कप भारतीय उप-महाद्वीप से बाहर ना जाए.

post-main-image
शोएब अख़्तर ऑस्ट्रेलिया की हार से बहुत खुश हैं (AP, स्क्रीनग्रैब)

Shoaib Akhtar बहुत खुश हैं. India vs Australia Super 8  मैच में भारत जिस तरह से खेले, उसे देख शोएब को बड़ी मौज़ आई. उन्होंने मस्त वीडियो डाल, रोहित समेत टीम इंडिया की खूब तारीफ़ की. मैच के बाद अपने यूट्यूब पर शेयर किए एक वीडियो में शोएब बोले,

‘भारत की बढ़िया जीत. ये लोग जिस डिप्रेशन से गुजर रहे थे, वो ये था कि ये लोग पिछले साल वर्ल्ड कप का फ़ाइनल हार गए थे. ये जीता जिताया वर्ल्ड कप था, जो इंडिया को मिलना चाहिए था. ये लोग उसे ऑस्ट्रेलिया से हार गए.

वो डिप्रेशन अब ऑब्सेशन में बदल गया था कि यहां पे ऑस्ट्रेलिया को मारना है. फिर रोहित शर्मा ने वही किया, जो उसको करना चाहिए था. क्या इंटेंट के साथ खेला है, क्या फेंटी लगाई है मिचल स्टार्क की, क्या मारा है.’

रोहित शर्मा की तारीफ़ में शोएब आगे बोले,

‘मेरा तो दिल कह रहा था कि ये आज 150 करता. कप्तानों की नीयत ऐसी होती है, कप्तान ऐसे ही होते हैं. सेल्फलेस होकर खेलते हैं, टीम के लिए खेलते हैं, मुल्क के लिए खेलते हैं. जीतना जानते हैं, करना चाहते हैं. पिछले साल से ही रोहित शर्मा की इंटेंट ऐसी ही रही है. उसने सारे रिकॉर्ड साइड में कर दिए.’

यह भी पढ़ें: पचासे-शतक मैटर नहीं करते... ऑस्ट्रेलिया को कूट हिटमैन ने स्पष्ट कर दी इंडिया की प्लानिंग!

हालांकि शोएब ने इस हार में ऑस्ट्रेलिया की ग़लती भी बता दी. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान वाले मैच का हवाला देते हुए कहा,

‘और दूसरी ऑस्ट्रेलिया का फिर से ख़राब फ़ैसला. जब आप अफ़ग़ानिस्तान से फेंटी खा चुके हो. उनको चांस देकर. खुद को पीटने का लाइसेंस देकर. उनसे बोल रहे हो कि आओ मारो मुझे. बाद में बल्ले पे बॉल नहीं आता. स्लोअर वन आती है, ग्रिप करके आती है, बॉल टर्न होती है. टाइम नहीं होती बॉल. हिट करना आसान नहीं होता. 150 भी आसान नहीं होता. मिचल स्टार्क ने बहुत ख़राब फ़ैसला किया.’

शोएब ने ये भी कहा कि ये वर्ल्ड कप भारत को ही जीतना चाहिए. रोहित ये जीत डिज़र्व करते हैं. भारत की तारीफ़ करते हुए शोएब बोले,

‘वेलडन इंडिया. आपने बहुत अच्छा किया है. ये वर्ल्ड कप आपका होना चाहिए. वर्ल्ड कप सब-कॉन्टिनेंट में ही रहना चाहिए. आपको ही जीतना चाहिए था, पिछला भी और ये भी. आप डिज़र्व करते हैं. इसलिए मेरा सपोर्ट आपके साथ है. मैं चाहता हूं कि अफ़ग़ानिस्तान सेमीफ़ाइनल में जीते. ऐसा हुआ तो मज़ा आ जाएगा. लेकिन इंडिया, ऐसे ही खेलना चाहिए था. मारना चाहिए था. और मारा है, ग़ुस्सा निकाला. ठीक ग़ुस्सा निकाला.

आराम से मैच भी जीते और ग़ुस्सा भी निकाला. वेनडन. ये जारी रखिए और मैं सोचता हूं कि ये वर्ल्ड कप आपका ही है. बस एक और गेम फिर फ़ाइनल. आपके लिए प्लेट में सजा है. इसे ले जाइए. इसका लुत्फ़ उठाइए.  रोहित शर्मा ये डिजर्व करते हैं क्योंकि उनका इंटेंट, नियत बहुत साफ़ है. मैं सोचता हूं कि उन्हें ये वर्ल्ड कप जीतना चाहिए, बहुत आला. ज़बरदस्त.’

इस जीत के साथ भारत अपना ग्रुप टॉप कर, सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है. 27 जून, गुरुवार को इन्हें सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना है. ये मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से गयाना में खेला जाएगा.

वीडियो: हिटमैन ने ऐसी कुटाई की, अमर हो गया मिचल स्टार्क का ओवर!