अमेरिका- वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल ICC ने जारी कर दिया है (T20 World Cup schedule). 1 जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मैच 9 जून को खेला जाएगा. ये मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित आइजनहावर पार्क में खेला जाएगा.
T20 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान इस दिन भिड़ेंगे
टूर्नामेंट में भारत अपने पहले तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में खेलेगा. वहीं चौथा ग्रुप मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा.

टूर्नामेंट में भारत अपने पहले तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में खेलेगा. वहीं चौथा ग्रुप मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का मैच 8 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस में होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में होगा. वहीं सेमी फाइनल मैच 26 और 27 जून के दिन गुयाना और ट्रिनीडाड में खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मैच खेले जाने हैं. ये मैच वेस्ट इंडीज के 6 वेन्यूज़ और अमेरिका के तीन वेन्यूज़ पर खेले जाएंगे.
भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा. जिसके बाद भारत 9 जून को पाकिस्तान से खेलेगा. 12 जून को भारत का मैच अमेरिका से होगा. इसके बाद भारत 15 जून को कनाडा से भिड़ेगा.
किस ग्रुप में कौन सी टीम?ग्रुप A- अमेरिका, इंडिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा
ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप C- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप D- दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड्स
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार कुल 20 टीमें खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. सभी ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. इस राउंड में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप स्टेज के मुकाबले 1 जून से 18 जून के बीच खेले जाएंगे. वहीं सुपर 8 राउंड 19 जून से 24 जून के बीच खेले जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में तीन नई टीमों की एंट्री हुई है. कनाडा, अमेरिका और युगांडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे.
वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी T20 WC पर जय शाह की बात सुनी?