The Lallantop

मजाक-मजाक में ऐसा क्या बोल गए हेज़लवुड कि कमिंस को सफाई देनी पड़ी?

T20 World Cup 2024 England को बाहर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया कोई गेम करेगी. ऐसी जॉश हेज़लवुड ने इशारा किया था. और अब इनके वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने इस पर सफाई दी है.

post-main-image
पैट कमिंस ने साथी के बयान पर दी सफाई (AP)

जॉश हेज़लवुड का एक बयान खूब चर्चा में है. चर्चा के साथ इस बयान ने खूब विवाद भी कराए. मामला ऐसा बढ़ा कि ऑस्ट्रेलियन पेसर पैट कमिंस को सफाई देनी पड़ी. दरअसल हेज़लवुड ने कहा था कि इंग्लैंड को बाहर करने के लिए वो लोग स्कॉटलैंड के खिलाफ़ मैच में कुछ खेल कर सकते हैं.

कमिंस ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियन टीम का माइंडसेट और अप्रोच नहीं बदलने वाला. कमिंस ने कहा कि जॉश के मजाक को लोगों ने अलग अर्थ में ले लिया. बता दें कि हेज़लवुड के बयान के बार ऑस्ट्रेलियन टीम पर तमाम सवाल उठे थे. संडे, 16 तारीख को ऑस्ट्रेलिया वाले स्कॉटलैंड से भिड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: आप फ़्रॉड किंग हैं... बाबर पर भड़का साथी, टीवी पर बहुत कुछ बोल गया!

कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया वाले स्कॉटलैंड के खिलाफ़ कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान, कमिंस ने मीडिया से कहा,

'जब आप खेलने उतरते हैं, आप हर बार अपना बेस्ट ट्राई करते हैं. और अगर आप नहीं करते हैं, तो शायद ये स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट के खिलाफ़. मैंने बहुत ज्यादा नहीं सोचा है क्योंकि कभी इसकी चर्चा नहीं हुई. मैं जॉश से बात कर रहा था. उन्होंने एक दिन इस पर मजाक किया और इसे अलग ही दिशा दे दी गई. हम उतरेंगे और स्कॉटलैंड का सामना करेंगे. इन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ये आसान नहीं होगा.'

दरअसल नामीबिया के खिलाफ़ मैच के बाद हेज़लवुड प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आए थे. वहां उनसे पूछा गया कि क्या टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ़ हल्का खेलेगी. जवाब में उन्होंने कहा था कि इस पर कोई चर्चा तो नहीं हुई, लेकिन ऐसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि इंग्लैंड की टीम अगले स्टेज़ पर और खतरनाक हो सकती है.

दरअसल अगर स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया, तो इंग्लैंड T20 World Cup 2024 से बाहर हो जाएगा. और हेज़लवुड का इशारा इसी ओर था. लेकिन कमिंस ने स्पष्ट किया कि ऑस्ट्रेलिया वाले ऐसा नहीं सोचते. वह बोले,

'यह कुछ ऐसा है जिसकी चर्चा आप हंसी-मजाक में करते हैं. लेकिन क्या इससे हमारे खेलने का तरीका बदलता है? बिल्कुल नहीं. मुझे नहीं लगता कि आप किसी गेम में ये सोचते हुए जा सकते हैं कि इसे जीतने की कोशिश नहीं करनी. आप वर्ल्ड कप के बीच में एक इंटरनेशनल गेम खेल रहे हैं. आप अच्छा गेम खेलते हुए सुपर 8 में जाने की कोशिश करते हैं. मैं कभी भी आक्रामक ना होने के माइंडसेट के बिना ग्राउंड पर नहीं उतरता.'

बता दें कि इंग्लैंड ने ओमान को हराकर अपने नेट रनरेट को बहुत बेहतर कर लिया है. यानी आगे जाने के लिए स्कॉटलैंड को जीतना ही होगा. अगर ये हारे और इंग्लैंड अपना आखिरी मैच जीत गया, तो स्कॉटलैंड बाहर हो जाएगा. और इंग्लैंड के आगे जाने का मतलब है कि बाक़ी टीम्स के लिए खतरा. ऐसा हेज़लवुड का मानना है.

वीडियो: पाकिस्तान टीम पर भड़का एक और पूर्व क्रिकेटर, टीम को 'बुजदिल' बता दिया