The Lallantop

"मुझसे ज्यादा रोहित..."- T20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद बोले कोहली, पूरी बात इमोशनल कर देगी!

T20 World Cup 2024: जीत के बाद Virat Kohli ने की संन्यास की घोषणा. Rohit Sharma के लिए कहा कि वो इस जीत को उनसे ज्यादा डिजर्व करते हैं. फाइनल मुकाबले में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

post-main-image
मैच के दौरान Virat Kohli और Rohit Sharma. (फोटो: PTI)

T 20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत की झोली में है. रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया. विराट कोहली (Virat kohli) को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल T20 क्रिकेट से अपने संन्यास की भी घोषणा कर दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस जीत को उनसे ज्यादा डिजर्व करते हैं. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कोहली ने कहा,

"किसी ICC टूर्नामेंट को जीतने के लिए हम बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ये मेरा छठवां T20 वर्ल्ड कप था. जब आप रोहित जैसे प्लेयर को देखते हैं, जिन्होंने 9 T20 वर्ल्ड कप खेले हैं, वो इस जीत को डिजर्व करते हैं. हमारे लिए भावनाओं को छिपाना बहुत मुश्किल था. यह एक अद्भुत दिन है और मैं कृतज्ञ हूं."

इससे पहले कोहली ने इंटरनेशल T20 क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा,

"यह मेरा आखिरी T20 वर्ल्ड कप था और हम ट्रॉफी ही हासिल करना चाहते थे. यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 मैच था. हम ट्रॉफी को उठाना चाहते थे. अगर हम मुकाबला हार भी जाते तो भी मैं अपने संन्यास की घोषणा करता. ये बात सबको पता थी."

Virat Kohli ने बनाए सबसे ज्यादा रन

फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली. उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. भारतीय पारी जब शुरुआत में लड़खड़ा सी गई थी, तब कोहली ने एक छोर से टीम की बल्लेबाजी को संभाले रखा और महत्वपूर्ण पार्टनरशिप कीं. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बात अगर मुकाबले की करें तो भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 47 और 27 रन की पारियां खेलीं. वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और ऑनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- पत्रकार ने क्या पूछा, जो भड़के रोहित शर्मा, कहा- मुझसे ऐसे सवाल मत पूछिए!

इधर, 177 रन का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 8 विकेट खोकर 169 रन ही बनाई. टीम की तरफ से हेनरिख क्लासेन ने विध्वसंक पारी खेली. क्लासेन ने 27 गेंद पर 52 रन बनाए. वहीं क्विंटन डी कॉक 31 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए. ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने 31 और 21 रन की पारियां खेलीं. भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए.

वीडियो: T20 World Cup Final: विराट कोहली ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, चकनाचूर हुआ बाबर आज़म का रिकॉर्ड!