The Lallantop

अमेरिका पहुंचते ही क्यों नाखुश हुई टीम इंडिया, ICC से कर दी शिकायत!

Indian Cricket Team USA पहुंची हुई है. T20 World Cup से पहले इन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. लेकिन इस प्रैक्टिस के दौरान उन्हें एक समस्या भी हो गई है. और इन्होंने इस समस्या की शिकायत सीधे ICC से कर दी है.

post-main-image
अमेरिका में मिल रहीं सुविधाओं से नाखुश है टीम इंडिया (PTI)

इंडियन क्रिकेट टीम अमेरिका पहुंच चुकी है. इन्होंने बुधवार, 29 मई से अपनी तैयारियां भी शुरू कर दीं. वनडे वर्ल्ड कप का फ़ाइनल हारने के बाद टीम इंडिया, T20 वर्ल्ड कप हर हाल में जीतना चाहती है. भारत ने 2007 में हुआ इस इस फ़ॉर्मेट का पहला ही वर्ल्ड कप जीता था. लेकिन इसके बाद से ये लोग लगातार फ़ेल हो रहे हैं. ना सिर्फ़ ये फ़ॉर्मेट, बल्कि भारतीय टीम 2013 से अभी तक हर बार ICC इवेंट्स में फ़ेल रही है.

फ़ैन्स चाहते हैं कि इस बार ये सिलसिला बदले. लेकिन ऐसा होना आसान नहीं होगा. भारत इस वर्ल्ड कप के जरिए, अपना सालों का दर्द खत्म करना चाहता है. लेकिन अभी के हालात बता रहे हैं कि इनकी अमेरिकी सरजमीं पर शुरुआत ही दर्द के साथ हुई है. न्यूज़18 के मुताबिक भारतीय टीम अमेरिका में मिली प्रैक्टिस फ़ैसिलिटी से नाखुश हैं.

रिपोर्ट ने एक सोर्स के हवाले से लिखा,

'सारा कुछ तो मेकशिफ़्ट है. पिच से लेकर बाक़ी फ़ैसिलिटीज़ तक. ये कहना ठीक होगा कि सबकुछ ही ऐवरेज़ सा है. टीम ने अपनी चिंता जता दी है.'

रिपोर्ट ने ये भी लिखा है कि कोच राहुल द्रविड़ भारत की ट्रेनिंग वाली जगह पर उपलब्ध ऐवरेज़ फ़ैसिलिटीज़ से नाखुश हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मामला ICC तक पहुंचाया जा चुका है. भारतीय टीम लगातार दो महीने तक नाइट मैच खेलने के बाद, मॉर्निंग ट्रेनिंग सेशंस के साथ अपनी तैयारी शुरू कर रही है.

यह भी पढ़ें: इंडिया के होने वाले हेड कोच ने मुंबई-चेन्नई का नाम लेकर क्या बोल दिया?

दरअसल यहां भारत के ज्यादातर मैच लोकल टाइम के हिसाब से सुबह साढ़े दस बजे होंगे. और इसी को देखते हुए सुबह की ट्रेनिंग रखी गई है. टीम इंडिया यहां विराट कोहली के बिना पहुंची है. उन्होंने IPL2024 के बाद ब्रेक लिया था. उम्मीद है कि विराट शुक्रवार तक टीम से जुड़ जाएंगे. हालांकि, ये पक्का नहीं हो पा रहा है कि वह शनिवार को होने वाले टीम इंडिया के इकलौते वॉर्म-अप गेम में खेलेंगे या नहीं.

भारतीय टीम को यहां मौसम के साथ भी एडजस्ट करना होगा. टीम ने बीते दो महीने के ज्यादातर मैच भयंकर गर्मी में, रात के वक्त खेले थे. लेकिन अब उन्हें 25-27 डिग्री तापमान में कम उमस वाले मौसम में खेलना होगा. हल्की-फ़ुल्की हवा वाली सुबह में सफेद कुकाबुरा के साथ खेलना अलग चैलेंज होगा. और इस चैलेंज की तैयारी में टीम जुटी हुई है.

हालांकि अभी तक नेट सेशंस नहीं शुरू हुए हैं. सपोर्ट स्टाफ़ की सोच है कि प्लेयर्स पहले इस मौसम के साथ तालमेल बिठा लें. फिर बाक़ी चीजें देखी जाएंगी. टीम इंडिया भारतीय समयानुसान शनिवार शाम 8 बजे बांग्लादेश के खिलाफ़ अपना वॉर्म अप गेम खेलेगी.

वीडियो: KKR की जीत के बाद जय शाह से मिले गौतम गंभीर, याद आए श्रीकृष्ण!