The Lallantop

देश निराश, मोराल गिरा, ऊपरवाला... पाकिस्तान हारा तो वीडियो डाल क्या रोना रो गए अख्तर?

Shoaib Akhtar को बहुत बुरा लगा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह से पाकिस्तान को मात दी, शोएब इस बात से बहुत दुखी हैं. और उन्होंने तो अब इस टीम से उम्मीदें भी छोड़ दी हैं.

post-main-image
पाकिस्तान ने शोएब को निराश कर दिया है (AP/X/Shoaib100mph)

शोएब अख्तर. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज. भारत-पाकिस्तान मैच के दिन शोएब खूब एक्टिव रहते हैं. उनका सोशल मीडिया पूरे वक्त इसी मैच की चर्चा से भरा रहता है. ये अलग बात है कि तक़रीबन हर मैच के बाद उनके हाथ निराशा ही लगती है. और 9 जून को भी यही हुआ. भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 World Cup 2024 के मैच में पाकिस्तान को हरा दिया.

पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 119 रन पर ही सिमट गई थी. और ये स्कोर देख शोएब के मन में बड़ी उम्मीदें जगी थीं. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा,

‘पहली पारी ख़त्म हो चुकी है. भारत 119 पर सिमट चुका है. विकेट आपने देख लिया. बहुत मुश्किल विकेट है. गंदा विकेट है. बॉल बल्ले पर सही से आ नहीं रही. फंस रही है. नसीम ने मैच आपके लिए बनाया. बाद में हारिस और आमिर ने इसका फ़ायदा उठाया.’

यह भी पढ़ें: शाहीन के खिलाफ़ बनाया बहुत बड़ा रिकॉर्ड, फिर सस्ते में निपट गए रोहित

शोएब ने बाबर और रिज़वान को सलाह देते हुए कहा था,

‘लेकिन ये जो स्कोर है. बाबर और रिज़वान जैसे खेलते हैं, टैप करके. आराम से खेलते जाएं. आज उनको पूरी छूट है. ऐसे खेलकर सिंगल-डबल करके, खेलते जाएं. क्योंकि ना यहां चौका लग रहा ना शॉट्स लग रहे. ना ही गेंद, बल्ले पर आ रही है. विकेट से मैं थोड़ा निराश हूं. क्योंकि आपके पास साल-डेढ़ साल थे. लेकिन विकेट इतना अच्छा बना नहीं. गेम को अगर फैलाना है तो कम से कम दो सौ बनना और चेज होना चाहिए था.’

और फिर मैजिकल बुमराह ने पाकिस्तान को पस्त कर दिया. पाकिस्तान वाले बीस ओवर्स में सात विकेट खोकर 113 रन ही बना पाए. और मैच हारते ही शोएब का दुख छलक गया. उन्होंने अपनी X प्रोफ़ाइल पर एक निराश वीडियो डाला. इसमें शोएब कहते हैं,

‘मैच आपने देखा. पता है आप निराश हैं. पूरा देश निराश है. मोराल गिरा है. मैंने पहले भी वीडियो में कहा था. गेम की शुरुआत में पर्सनल गोल मायने नहीं रखते. अंत में आपको एक-दूसरे के लिए खेलना होता है. देश के लिए खेलना होता है. किसी तरह से आपको इंटेंट दिखाना होता है कि हमने मैच जीतना है.’

जाते-जाते शोएब ने अपनी टीम पर एक बड़ा सवाल भी उठा दिया. वह बोले,

‘हमने हज़ार रन नहीं बनाने. चार हज़ार, दस हज़ार रन नहीं स्कोर करने. निराशाजनक है. लेकिन क्या पाकिस्तान सुपर 8 में जाना डिज़र्व करता है? ऊपरवाला जाने.  ये सवाल मैं आप लोगों पर छोड़ता हूं. आप तय करिए.’

मैच का हाल बताएं तो बाबर ने टॉस जीता. पहले बोलिंग चुन ली. ऋषभ पंत ने 42 रन की पारी खेल, भारत को किसी तरह 119 के टोटल तक पहुंचाया. इसमें अक्षर पटेल के 20 रन भी शामिल रहे. जवाब में पाकिस्तान की ओर से रिज़वान ने सबसे ज्यादा, 31 रन की पारी खेली. यह इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार थी. इससे पहले वह अमेरिका से भी हार चुके हैं. जबकि भारत ने आयरलैंड के बाद अब पाकिस्तान को भी हरा दिया है.

वीडियो: शोएब का दावा- भारत के खिलाफ़ मैच से पहले टुकड़ों में बंटा पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम!