कपिल देव (Kapil Dev) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जैसे दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का. कपिल पाजी और माही के बाद हिटमैन टीम इंडिया को ICC ट्रॉफी दिलाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जीतने के तुरंत बाद रोहित ने इंटरनेशनल T20 क्रिकेट से संन्यास (Rohit Sharma Retirement) लेने का एलान कर दिया. ये खबर सुन भारत की जीत की खुशी में झूम रहे फैन्स काफी इमोशनल हो गए. इस बीच रोहित शर्मा का एक और रिएक्शन सामने आया है.
रोहित ने कहा कि इस वर्ल्ड कप को जीतकर एक सर्कल पूरा हुआ है. उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा,
'सोचा नहीं था कि...', रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट को लेकर जो बताया, सुनकर हैरान रह जाएंगे
T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने के तुरंत बाद Rohit Sharma ने T20I से retirement क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया. अब उन्होंने इसकी वजह बताई है.
“किसी ने मुझे बताया कि मैंने 2007 में शुरुआत की थी और भारत ने T20 विश्व कप जीता था और मैं विश्व कप जीतने के बाद खेल छोड़ रहा हूं. ये मेरे लिए शानदार लम्हा है. जब मैंने 2007 में भारत के लिए खेलना शुरू किया, तो मैं 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए आयरलैंड गया था. लेकिन इसके तुरंत बाद हम T20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका गए. हम तब जीते थे और हम अब भी जीते हैं, इसलिए यह एक सर्कल पूरा हुआ है और मैं काफी खुश हूं .”
रोहित ने आगे कहा,
“मैं केवल 20 साल का था जब भारत ने 2007 में T20 विश्व कप जीता था. मैं युवाओं से बस यही कहता हूं कि वे अपनी भूमिका निभाएं. तब मेरा रोल था कि मैं पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करता था. उस समय फिनिश करना हमारे लिए बहुत जरूरी था. 140-150 अच्छा स्कोर हुआ करता था. मैं सोच रहा था कि हमें लगभग 150 रन बनाने चाहिए. उस फाइनल में भी हम लोगों ने 150 के आसपास स्कोर किया था. मैं उस समय चीजें सीख रहा था. मैं अब खेल को बेहतर ढंग से समझता हूं, यह शानदार रहा है.”
ये भी पढ़ें: T20 World Cup Champions: थैंक्यू रोहित एंड टीम, नई कहानी लिख हमें ये मौका देने के लिए!
वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद रिटायरमेंट के फैसले को लेकर रोहित ने कहा,
“मैं इस तरह निर्णय नहीं लेता. जब अंदर से महसूस करते हो कि क्या सही है, वही करने की कोशिश करता हूं. मैं आगे या पीछे का ज्यादा सोचता नहीं हूं. मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मैंने नहीं सोचा था कि मैं अभी T20I से संन्यास ले लूंगा. लेकिन सिचुएशन ऐसी आ गई कि मुझे लगा कि कप जीतकर अलविदा कहने से बेहतर कुछ नहीं होगा.”
महेंद्र सिंह धोनी ने भी टीम इंडिया को इस उपलब्धि को लेकर बधाई दी थी. इस पर रोहित ने कहा,
“धोनी महान खिलाड़ी रहे हैं. मुझे अच्छा लगा, उन्होंने हमारी जीत की सराहना की. देश में हर कोई चाहता था कि हम वर्ल्ड कप जीतें \. ऐसा हुआ भी. और मैं बहुत खुश हूं.”
बताते चलें कि T20I में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाए हैं.
वीडियो: T20 World Cup फाइनल की 'सबसे' महंगी छह गेंदों के बाद केशव महाराज ने किया कांड!