The Lallantop

शाहीन के खिलाफ़ बनाया बहुत बड़ा रिकॉर्ड, फिर सस्ते में निपट गए रोहित

Rohit Sharma Shaheen Shah Afridi के पहले ही T20I ओवर में छक्का मारने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने ये कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ़ हुए T20 World Cup 2024 के मैच में किया.

post-main-image
शाहीन के खिलाफ़ रिकॉर्ड बना, सस्ते में आउट हो गए रोहित (AP)

रोहित शर्मा. टीम इंडिया के कप्तान. पाकिस्तान के खिलाफ़ T20 World Cup 2024 के मैच में फ़ेल रहे. बारिश से प्रभावित मैच में रोहित 12 गेंदों पर 13 रन ही बना पाए. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया था, जो इससे पहले कोई बैटर नहीं कर पाया था. अब रोहित के नाम एक कमाल का स्टैट दर्ज हो गया है.

इससे पहले बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. टॉस के वक्त बाबर बोले,

'पिछली बातें पीछे छूट गईं, हम इस मैच के लिए उत्साहित हैं.'

टॉस के बाद बारिश के चलते मैच में और देरी हुई. कुछ वक्त के बाद शुरू हुआ मैच. शाहीन शाह अफ़रीदी के हाथ में गेंद. ओवर की पहली गेंद, यॉर्कर मारने की कोशिश, नाकाम रहे. रोहित ने इसे स्क्वॉयर लेग की ओर खेलकर दो रन लिए. दूसरी गेंद डॉट रही. तीसरी गेंद. लेंथ बॉल. रोहित ने बेहतरीन तरीके से पिक करते हुए इसे मिड विकेट बाउंड्री के बाहर तैरा दिया. रन मिले पूरे छह. और इसी के साथ रोहित ने रच दिया इतिहास.

यह भी खेलें: रोहित शर्मा के साथ मैच से पहले हुआ वही ‘Moye Moye’ मोमेंट, जिसके लिए वो बदनाम हैं

रोहित किसी भी T20I मैच के पहले ओवर में शाहीन को छक्का मारने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. वनडे में भी ये रिकॉर्ड उनके ही नाम है. रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शाहीन के पहले ओवर में छक्का मारा था. हालांकि, रोहित का ये छक्का टीम इंडिया के कुछ खास काम नहीं आया. वह महज 13 रन बनाकर शाहीन शाह अफ़रीदी का शिकार बने.

और इनसे पहले विराट कोहली आउट हो गए. उन्हें दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर नसीम शाह ने लौटाया. नसीम की ये गेंद थोड़ी शॉर्ट पिच थी और पड़कर बाहर की ओर निकल रही थी. लगभग वाइड जा रही इस गेंद पर कोहली ने बल्ला फेंक दिया. और ये उनके बल्ले पर सही से कनेक्ट नहीं हुई. कवर पॉइंट पर खड़े उस्मान ने अपने सर के ऊपर से निकल रही गेंद को दोनों हाथों से लपक लिया. कोहली तीन गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए.

दोनों ओपनर्स सिर्फ़ 19 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद नंबर चार पर आए अक्षर पटेल. उन्होंने कुछ देर तक ऋषभ पंत का साथ दिया. अक्षर 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट 58 के टोटल पर गिरा. 10 ओवर्स खत्म हुए तो भारत ने तीन विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए थे. ऋषभ पंत 23 गेंदों पर 34 और सूर्यकुमार यादव चार गेंदों पर पांच रन बनाकर खेल रहे थे. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने दो, जबकि अफ़रीदी ने एक विकेट लिया.

वीडियो: अमेरिका से हार के बाद वसीम अकरम बोले, 'पाकिस्तान का गेम ओवर'