The Lallantop

कोहली ने पकड़ाई ट्रॉफी, द्रविड़ का ऐसा भयंकर सेलिब्रेशन किसी ने देखा नहीं होगा!

T20 World Cup: विराट कोहली चमचमाती हुई ट्रॉफी राहुल द्राविड़ को पकड़ाते हैं, और फिर इसके बाद शुरु होता है इंडियन टीम के हेड कोच का सेलिब्रेशन. ट्रॉफी मिलने के बाद राहुल द्रविड़ उसे दोनों हाथों से ऊपर उठाते हैं और फिर अपना चेहरा ऊपर करते हैं. फिर दोनों आंखें बंद करते हैं और फिर पूरे जोश के साथ ऐसी प्रतिक्रिया देते हैं, जैसे उन्होंने सबकुछ हासिल कर लिया हो.

post-main-image
T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेट करते Rahul Drvid. (फोटो: PTI)

T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी टीम इंडिया के पास है और पूरे देश में जश्न का माहौल है. इसी जश्न के माहौल में रंगी नजर आई इंडियन टीम और टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid). हम यहां राहुल द्रविड़ की बात अलग से कर रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि उनकी छवि एक शांत स्वाभाव वाले व्यक्ति की है. लेकिन अब जो उनकी तस्वीरें आई हैं, वो बताती हैं कि टीम इंडिया को इस जीत के लिए बहुत बेताब थी. आप इस पोस्ट में लगा ये वीडियो देखिए-

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली चमचमाती हुई ट्रॉफी राहुल द्रविड़ को पकड़ाते हैं, और फिर इसके बाद शुरु होता है इंडियन टीम के हेड कोच का सेलिब्रेशन. ट्रॉफी मिलने के बाद राहुल द्रविड़ उसे दोनों हाथों से ऊपर उठाते हैं और फिर अपना चेहरा ऊपर करते हैं. फिर दोनों आंखें बंद करते हैं और फिर पूरे जोश के साथ ऐसी प्रतिक्रिया देते हैं, जैसे उन्होंने सबकुछ हासिल कर लिया हो. जैसे ना जाने इस पल का इंतजार वो कब से कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- 'सालों की मेहनत का रिजल्ट आज...'- जीत के बाद Rohit Sharma ने जो कहा, वो हर भारतीय कहना चाहता था!

इसी संदर्भ में दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में दो वर्ल्ड कप्स का जिक्र है. 2007 में हुए 50 ओवर वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का और 2024 में हुए T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का. 2007 वाला 50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप भी वेस्टइंडीज में हुआ था. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं. पोस्ट देखिए-

ऊपर लगी फोटो में द्रविड़ बहुत दुखी हैं. हथेली से अपना आधा चेहरा ढंक रखा है. इसी के जस्ट नीचे द्रविड़ की एक और फोटो है. इस फोटो में वो खुश हैं. इन दोनों फोटो के जरिए दिल्ली कैपिटल्स ने एक मेसेज लिखा है. द्रविड़ की एक जर्नी दिखाई है. पोस्ट में लिखा है,

"जिनके खुद के सपने पूरे नहीं होते, वो दूसरों के सपने पूरे करते हैं."

इसके साथ ही इस पोस्ट में दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा कि द्रविड़ ने अपने जीवन का एक चक्र पूरा कर लिया है. कहने का मतलब यही कि कहां 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में वो बुरी तरह से हारी इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और हताश थे और कहां 2024 में T20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के हेड कोच हैं. 

वीडियो: 'रोहित थोड़े शर्मीले रहे हैं खुद की ज्यादा तारीफ़ नहीं कर पाते' : राहुल द्रविड़