The Lallantop

अफ़ग़ानिस्तान से हारा ऑस्ट्रेलिया, बीच में कूद भयंकर बेइज्जत हुए पाकिस्तानी

Afghanistan ने Australia को हरा दिया. और इस जीत के बाद कुछ पाकिस्तानी फ़ैन्स ने नतीजों पर सवाल उठाने की कोशिश की. और इस कोशिश में उन्हें मुंह की खानी पड़ी. बेचारे अपने ही लोगों से सुन गए.

post-main-image
अफ़ग़ानिस्तान की जीत पर सवाल उठाकर बुरा फंसा पाकिस्तानी (AP)

अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. इस रिज़ल्ट से पूरी दुनिया खुश है. तक़रीबन सारे ही लोग अफ़ग़ानिस्तान की तारीफ़ कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के कुछ लोगों को अफ़ग़ानिस्तान की जीत पच नहीं रही है. ऐसे लोगों में वहां के कुछ पत्रकार भी शामिल हैं. इन लोगों ने अफ़ग़ानिस्तान की जीत को खेल से हटाकर पैसे से जोड़ दिया.

हालांकि, ऐसे लोगों को जवाब भी जोरदार ही मिले. वजाहत काज़मी नाम के एक पत्रकार ने X पर पोस्ट किया,

'जाहिर कारणों के चलते अफ़ग़ानिस्तान भारत के अलावा दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकता है. IPL कॉन्ट्रैक्ट्स बहुत क़ीमती हैं.'

यह भी पढ़ें: W.0.W.W.W वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऐसा कारनामा, जॉर्डन ने ये क्या किया!

वजाहत की पोस्ट पर उन्हें एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ही हौंक दिया. इन्होंने लिखा,

‘अपनी टीम की बात करो, IPL के कॉन्ट्रैक्ट्स नहीं हैं फिर भी भारत को हरा नहीं पाते.’

एक फ़ैन ने इस पोस्ट पर कॉमेंट किया,

'अफ़ग़ान टीम पर दोष डालने की जगह, उन्हें पाकिस्तान टीम की बात करनी चाहिए, पाकिस्तान वर्ल्ड कप इतिहास में कभी भी भारत से क्यों नहीं जीता.'

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ अक्सर दिखने वाली उनकी फ़ैन वज़्मा अयूबी ने पोस्ट किया,

‘मैं सोचती हूं कि पाकिस्तान भारत को क्यों नहीं हरा पाता. खासतौर से ये देखते हुए कि उनके प्लेयर्स को तो IPL कॉन्ट्रैक्ट मिलते भी नहीं.’

ये पोस्ट घूमते-घूमते भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के पास भी पहुंची. उन्होंने तो ये मामला X के मालिक एलन मस्क तक उठा दिया. अश्विन ने लिखा,

'मैं आपको ये तो नहीं बोल सकता कि क्या करें, लेकिन मेरे पास निश्चित रूप से ये अधिकार होना चाहिए कि मेरे घर में कौन आ सकता है. मेरी टाइमलाइन, मेरा फैसला.'

इस मैच में मिचल मार्श ने टॉस जीता. पहले बोलिंग चुनी थी. अफ़ग़ानिस्तान के ओपनर्स ने बढ़िया बैटिंग करते हुए इन्हें विकेट्स के लिए तरसा दिया. रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़ादरान ने पचासे जड़े. हालांकि इनके अलावा कोई भी अफ़ग़ान बैटर बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. अफ़ग़ानिस्तान ने 20 ओवर्स में 148 रन जोड़े. शुरू में लगा था कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच को आसानी से जीत लेगा.

लेकिन अफ़ग़ान बोलर्स के इरादे अलग ही थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बैटिंग लाइनअप की हालत खराब कर दी. ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज इन्हें चुनौती नहीं दे पाया. मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर 59 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान मिच मार्श और मार्कस स्टोइनिस ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. ये टीम 127 रन ही बना पाई. अफ़ग़ानिस्तान ने मैच 2 1 रन से अपने नाम कर लिया. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ़ होने वाला मैच बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. आगे जाने के लिए उन्हें ये मैच जीतना ही होगा.

वीडियो: Sania Mirza और Mohammed Shami की शादी हो रही? पिता ने स्पष्ट कर दिया