The Lallantop

आप फ़्रॉड किंग हैं... बाबर पर भड़का साथी, टीवी पर बहुत कुछ बोल गया!

Babar Azam fraud king हैं. ऐसा हम नहीं, उनके ही एक साथी अहमद शहज़ाद बोल रहे हैं. T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान के बुरे प्रदर्शन के बाद शहज़ाद ने बाबर को बुरी तरह से सुना दिया है.

post-main-image
बाबर आज़म का बुरा हाल है (AP)

पाकिस्तान वाले T20 World Cup 2024 को जल्दी भूलना चाहेंगे. पहले ही मैच में उन्हें अमेरिका ने हराया. फिर वो भारत से भी हार गए. और इस हार के साथ ही उनके आगे जाने के दरवाजे भी ऑलमोस्ट बंद हो गए.

ऑलमोस्ट इसलिए, क्योंकि जब तक पॉइंट्स टेबल में अमेरिका के आगे Q ना लग जाए, पाकिस्तान रेस में बना हुआ है. और इसी सब के चलते कप्तान बाबर आज़म की खूब आलोचना हो रही है. बैटिंग और लीडरशिप, दोनों मोर्चों पर बाबर को सुनाया जा रहा है.

अमेरिका और भारत के खिलाफ़ हार के बाद बाबर कनाडा के खिलाफ़ नंबर तीन पर उतरे. जबकि रिज़वान के साथ सैम अयूब ने मैच में ओपन किया. हालांकि, इससे ना तो अयूब का फायदा हुआ और ना ही बाबर का. अयूब सिर्फ़ छह रन बना पाए. जबकि बाबर ने आदत के मुताबिक, 33 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: ऐसी हरकतें... इसीलिए सचिन-द्रविड़ जैसा सम्मान नहीं पाते हैं सहवाग

और लगातार ऐसे प्रदर्शन के चलते क्रिकेटर अहमद शहज़ाद ने बाबर आज़म पर करारा हमला बोला है. जियो न्यूज़ पर एक शो के दौरान शहज़ाद ने वर्ल्ड कप में बाबर के प्रदर्शन पर जमकर भड़ास निकाली. दरअसल ब्रॉडकास्टर ने इस शो के दौरान T20 वर्ल्ड कप में शहज़ाद के स्टैट्स बाबर के साथ दिखा दिए थे. इसमें दिखा कि शहज़ाद के स्टैट्स बाबर से बेहतर हैं.

ये देख शहज़ाद बोले,

'आपका स्ट्राइक रेट 112 और ऐवरेज़ 26 का है. आपने पावरप्ले की 207 गेंदों में एक भी छक्का नहीं लगाया है. मैं स्वीकार करता हूं कि आठ साल पहले, मैं अपनी परफ़ॉर्मेंस सुधार सकता था, लेकिन आपके आंकड़े तो और खराब हैं. आप मुझसे भी गए-गुजरे हैं, लेकिन आप किंग हैं. आप एक फ़्रॉड किंग हैं.'

शहज़ाद यहीं नहीं रुके. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान के कप्तान ने अपने दोस्तों की मदद करने के लिए देश के घरेलू क्रिकेट स्ट्रक्चर को बर्बाद कर दिया. और ICC ट्रॉफ़ीज़ ना जिता पाने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. शहज़ाद बोले,

'वह पाकिस्तान के लिए एक भी ट्रॉफ़ी नहीं ला पाए. इसके बाद आपने पूरा घरेलू ढांचा ही बर्बाद कर दिया, ऐसे तो कप्तान हैं आप. आप अपने दोस्तों को लाने के लिए अपरंपरागत तरीके से घरेलू टीम नहीं चला सकते. अगर आप कुछ और नहीं कर सकते, तो कम से कम इतना कीजिए कि अपने हाथ उठाइए और कहिए- मेरे पास सारा सपोर्ट था. PCB ने मुझे सब कुछ दिया, लेकिन मैं डिलिवर नहीं कर पाया. मुझे अपनी पसंद के प्लेयर्स मिले लेकिन मैं पाकिस्तान के लिए डिलिवर नहीं कर पाया. मुझे बहुत, बहुत अफसोस है, मैं जिम्मेदार हूं.'

बता दें कि फ़्लोरिडा का मौसम बहुत खराब है. अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश के चलते भारतीय समयानुसार, 14 जून की देर रात तक शुरू नहीं हो पाया था. और अगर ये मैच धुला, तो पाकिस्तान 14 की रात ही T20 World Cup से बाहर हो जाएगा.

वीडियो: T20 WC 2024 पाकिस्तान की टीम का घर का टिकट कटेगा, डिज़र्व ही नहीं करते!