The Lallantop

टीम का सत्यानाश... वर्ल्ड कप से पहले बड़े संकट में पाकिस्तान क्रिकेट!

Pakistan Cricket Team का बुरा हाल है. इंग्लैंड के खिलाफ़ T20I सीरीज़ में वह एक भी मैच नहीं जीत पाए. इतनी घटिया परफ़ॉर्मेंस के चलते ना सिर्फ़ फ़ैन्स, बल्कि पूर्व क्रिकेटर्स भी इन्हें सुना रहे हैं.

post-main-image
बाबर-रिज़वान की जोड़ी तोड़ने से नाखुश हैं पूर्व प्लेयर (PTI File)

पाकिस्तान वालों का बुरा हाल है. बेचारे वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के दौरे पर थे. यहां उन्हें चार T20I मैच खेलने थे. जिनमें से दो बारिश से धुल गए. और बाक़ी दोनों में उन्हें हार मिली. केनिंगटन ओवल में हुए आखिरी मैच में तो इंग्लैंड ने इन लोगों को चौतरफा मारा. इन्होंने चार से ज्यादा ओवर बाक़ी रहते हुए 158 रन का टार्गेट चेज़ कर लिया. इस मैच में ना तो पाकिस्तान का मिडल ऑर्डर चला और ना ही  पेसर्स किसी काम आए.

इस बात से पूर्व PCB चीफ़ रमीज़ राजा बहुत नाराज़ हैं. उन्होंने मैनेजमेंट को जमकर लताड़ा. रमीज़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

'इन्हें टीम के साथ प्रयोग बंद कर देने चाहिए. प्रॉपर कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर जाइए. आपको स्ट्राइक रेट के फ़ोबिया से उबरना होगा क्योंकि आपके पास ऐसे प्लेयर्स नहीं हैं. आपने इस टीम का सत्यानाश कर दिया है.'

यह भी पढ़ेंगे: हार्दिक की टीम का बड़ा नुकसान, रोहित शर्मा के साथ एक और प्लेयर छोड़ेगा साथ!

रमीज़ को सैम अयूब की ओपनिंग से भी दिक्कत है. वह पहले भी इस पर बात कर चुके हैं. सैम को शामिल करने के लिए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म की ओपनिंग जोड़ी तोड़ दी थी. ये सब मोहम्मद हफ़ीज़ की देखरेख में हुआ. वह थोड़े वक्त के लिए पाकिस्तान के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट थे. अयूब ओपनिंग में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. और अब पाकिस्तान का मिडल ऑर्डर भी फ़ेल हो रहा है. इस बारे में रमीज़ बोले,

'आपने बाबर और रिज़वान की ओपनिंग जोड़ी तोड़कर टीम बर्बाद कर दी. मिडल ऑर्डर का रोल ही नहीं साफ है. आपने मिडल में ऑल-राउंडर्स और दो विकेट कीपर्स को साथ रख दिया है. आप पेस बोलर्स को बदल रहे हैं. आपके स्पिनर्स से गेंद नहीं घूम रही और उनके पास आत्मविश्वास भी नहीं है. आपने इमाद वसीम को बाहर बिठा दिया. आपने T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम पूरी तरह से छिन्न-भिन्न कर दी.'

बता दें कि पाकिस्तान वाले इस वक्त रिज़वान के साथ आज़म खान को भी खिला रहे हैं. और आज़म के प्रदर्शन पर बहुत सवाल हैं. विकेट कीपर की हैसियत से खेलने वाले आज़म विकेट के आगे और पीछे, दोनों तरफ़ नाकाम रहे हैं. ना सिर्फ़ वह कीपिंग में आसान कैच गिरा रहे हैं, बल्कि बैटिंग में भी उनसे कुछ खास नहीं हो पा रहा है.

इसीलिए इनके सेलेक्शन पर खूब सवाल हैं. फ़ैन्स के साथ खेल से जुड़े और भी बहुत से लोग आज़म की आलोचना कर रहे हैं. आज़म ने चौथे T20I में पांच गेंदे खेलीं और एक भी रन नहीं बना पाए. मार्क वुड ने एक सटीक बाउंसर फेंक, उनकी पारी का अंत किया. आज़म ने 12 T20I पारियों में 9.77 की ऐवरेज़ से ही रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 138 का ही रहा है. जबकि ओरऑल T20s में उन्होंने लगभग 25 की ऐवरेज़ और 148 की स्ट्राइक रेट से स्कोर किया है.

वीडियो: संदीप लामिछाने का US वीज़ा रद्द होने पर भड़के फ़ैन्स सड़क पर उतर आए!