The Lallantop

डु प्लेसी बहुत मार रहे थे, फिर 19 साल का लड़का आया और RCB पस्त हो गई

सुयश शर्मा ने RCB को डुबो दिया.

post-main-image
सुयश शर्मा ने डु प्लेसी को निपटा दिया (स्क्रीनग्रैब)

विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी. दो कमाल के बल्लेबाज. अपने रंग में हों तो किसी बोलर के लिए उनके सामने बोलिंग करना आसान नहीं होता. लेकिन जो आसान काम खोजते हैं उन्हें याद भी कौन रखता है. दिल्ली से आने वाले सुयश शर्मा की सोच भी शायद यही होगी.

तभी तो उन्होंने RCB के खिलाफ़ KKR के लिए तीसरा ओवर फेंका. इस ओवर से पहले तक RCB ने 30 रन जोड़ लिए थे. 201 की चेज में उन्हें जो शुरुआत चाहिए थी, मिल चुकी थी. और ऐसे में सुयश बोलिंग करने आए. एक स्पिनर के लिए पावरप्ले में बोलिंग करना कभी आसान नहीं होता.

# Suyash Sharma Bowling

खासतौर से जब सामने इतने बड़े कद के फ्री फ्लोइंग खेल रहे बल्लेबाज हों. लेकिन सुयश आए और अपनी दूसरी ही गेंद पर डु प्लेसी को निपटा दिया. उनकी फ्लाइटेड रॉन्गवन को डु प्लेसी ने रूम बनाकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारना चाहा. लेकिन वहां खड़े रिंकू सिंह को पार नहीं कर पाए. रिंकू ने छलांग मार, बेहतरीन कैच लपक लिया.

डु प्लेसी सात गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. सुयश ने इस ओवर में तीन रन देकर एक विकेट निकाला. फिर पांचवें ओवर में वह दोबारा लौटे. विराट कोहली ने उनकी पहली तीन गेंदों पर नौ रन बटोर लिए. लेकिन चौथी गेंद पर सुयश ने अपना काम कर दिया.

इस बार उन्होंने नंबर तीन पर आए शहबाज़ अहमद को LBW कर वापस भेज दिया. फुल लेंथ की इस गेंद को शहबाज़ स्वीप करना चाहते थे. विकेट के सामने पकड़े गए. यही नहीं, पैड से लगकर उठी गेंद को विकेट के पीछे कैच भी कर लिया गया. अंपायर ने उन्हें LBW दिया और रीप्ले में पता चला कि गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया था. लेकिन इससे क्या ही मतलब. LBW नहीं तो कैच ही सही, शहबाज़ आउट तो थे ही.

सिर्फ़ 19 साल के सुयश ने अपने चार ओवर्स में 30 रन देकर दो विकेट निकाले. और RCB की चेज को शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया.

इससे पहले RCB के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. उनके बोलर्स ने एक बार फिर निराश किया. KKR ने 20 ओवर्स में 200 रन बना डाले. टीम के लिए जेसन रॉय ने 56 और नितीश राणा ने 48 रन की पारियां खेलीं. वेंकटेश अय्यर ने 31 और नारायण जगदीशन ने 27 रन बनाए.

वीडियो: एम एस धोनी के लिए ईडन गार्डन हुआ पीला, फ़ैन्स ने KKR का प्लान चौपट कर दिया!