मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने एक 12 साल की लड़की की गेंदबाजी की ख़ूब तारीफ़ की है. लड़की का गेंदबाजी एक्शन पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान से काफी मिलता-जुलता है. सचिन ने भी कहा है कि लड़की की बॉलिंग ज़हीर ख़ान जैसी ही है. सचिन के इस कॉमेंट पर ज़हीर ख़ान का भी जवाब आया है. वो बॉलिंग एक्शन वाली बात पर सचिन से बिल्कुल सहमत दिखे. उन्होंने कहा है कि लड़की पहले से ही बहुत संभावनाएं दिखा रही है. (Sachin Tendulkar on girl Zaheer Khan bowling action). इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
12 साल की इस लड़की की तारीफ सचिन तेंडुलकर ने की है, वीडियो देख जहीर खान याद आ जाएंगे
Sachin Tendulkar ने Sushila Meena नाम की लड़की का वीडियो शेयर किया और कहा कि उनकी बॉलिंग में Zaheer Khan की बॉलिंग जैसी शेड है. इस पर ज़हीर ख़ान ने क्या कहा?
सचिन तेंडुलकर ने बच्ची की तारीफ़ की और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा,
सहज, एफर्टलेस और देखने में प्यारा! सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक मिलती है ज़हीर ख़ान. क्या आपने भी इसे देखा है?
इस पोस्ट पर ज़हीर ख़ान की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने सचिन के पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा,
वायरल वीडियो में क्या दिखा?आप बिल्कुल सही हैं. इससे ज़्यादा किस बात पर ही सहमत हुआ जा सकता है. उसका काम बहुत सहज और प्रभाव डालने वाला है. वो पहले से ही बहुत संभावनाएं दिखा रही है.
इस वायरल हुई लड़की का नाम सुशीला मीना बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वो राजस्थान के प्रतापगढ़ ज़िले की रहने वाली हैं. उनका गांव रामेर तलाब, धरियावद तहसील के अंतर्गत आता है. वायरल वीडियो में सुशीला नंगे पांव, स्कूल ड्रेस में गेंदबाजी की प्रैक्टिस करती दिख रही हैं. वो बाएं हाथ से ज़हीर ख़ान के बॉलिंग एक्शन की ही तरह बॉलिंग करती दिख रही हैं.
वीडियो क्लिप में गेंद को हाथ से छोड़ने से पहले सुशीला ज़हीर ख़ान की तरह ही सिग्नेचर जंप लगाती दिखती हैं. बताया गया कि सुशीला ग़रीब परिवार से आती हैं और उनके माता-पिता मजदूरी-खेती से अपना जीवन चलाते हैं. दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक, उनके पिता का नाम रतनलाल मीणा और मां का नाम शांति बाई मीणा है. सुशीला छोटे लेवल की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती हैं. वो कक्षा 5 की रहने वाली हैं.
सुशीला के एक्शन को लोग आसानी से समझ सकें, इसके लिए सचिन ने वीडियो को स्लो-मोशन एडिट के साथ पोस्ट किया है. क्योंकि वीडियो को सबसे पहले ‘aamliya_ishwar’ नाम की ID से पोस्ट किया गया था. बताया गया कि ईश्वर अमालिया, सुशीला के कोच हैं.
बताते चलें कि भारत के सबसे मशहूर तेज़ गेंदबाज़ों में से एक जहीर खान ने साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. देखते ही देखते वो भारत की तेज़ गेंदबाज़ी की रीढ़ बन गए. 311 टेस्ट विकेट और 282 वनडे विकेट के साथ ज़हीर ने अपने क्रिकेट करियर का अंत किया.
वीडियो: विनोद कांबली, सचिन तेंडुलकर से दोस्ती टूटने पर क्या कह गए?