The Lallantop

गौतम-सूर्या का पुराना कनेक्शन, इस कारण बने कप्तान?

गौतम गंभीर ने T20I कैप्टेंसी के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना. हार्दिक पंड्या को किनारे किया गया. अब पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने गौतम-सूर्या के पुराने रिश्तों की बात बताई है.

post-main-image
सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर (फोटो - Getty, PTI)

सूर्यकुमार यादव. टीम इंडिया के नए T20I कैप्टन. जबसे ये कप्तान बने हैं, हार्दिक पंड्या के साथ लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हार्दिक को अगला T20I कप्तान माना जा रहा था. लेकिन नए मैनेजमेंट के साथ ऐसा हो नहीं पाया. नए हेड कोच गौतम गंभीर ने भी सूर्यकुमार यादव को तरज़ीह दी. हार्दिक को कप्तान ना बनाने का कारण उनकी फिटनेस बताया गया था. लेकिन अब इस पर पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने नई बात सामने रखी है.

One India से बात करते हुए प्रज्ञान ने KKR के पुराने दिनों को याद किया, जब सूर्या गौतम गंभीर की कप्तानी में खेलते थे. और उनके साथ टीम के उप-कप्तान हुआ करते थे. इस बात को याद दिलाते हुए प्रज्ञान ने कहा,

'मुझे पूरा विश्वास है कि सेलेक्टर्स ने इस बारे में सोचा होगा. लेकिन अगर आप देखेंगे, T20 वर्ल्ड कप 2026 में है. तो इस हिसाब से उनको कोई मैच्योरिटी और एक्सपीरियेंस वाला प्लेयर चाहिए. तो सूर्यकुमार यादव से बेहतर कौन हो सकता है? वो हार्दिक हो सकते थे क्योंकि वो वर्ल्ड कप में वाइस कैप्टन थे. हम सब यही उम्मीद कर रहे थे. फिटनेस के मामले में उनको कुछ चैलेंजेस का सामना करना पड़ा. तो सारी चीजें देखते हुए, मुझे लगता है कि सूर्या एक अच्छी चॉइस हैं.'

ये भी पढ़ें - BCCI सेेलेक्शन पर भड़के वर्ल्ड कप विनर की दो टूक- 'हार्दिक मामले में डर क्यों रहे आगरकर-गंभीर'

सूर्या की तारीफ में प्रज्ञान आगे बोले,

'वो स्ट्रीट स्मार्ट हैं. गौतम गंभीर के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं. वो साथ खेल चुके हैं और अगर आपको याद हो, वो जब KKR को लीड कर रहे थे, सूर्या वाइस-कैप्टन थे. तो वो समझ और भरोसा हमेशा से ही था. उन्होंने सोचा होगा कि फिटनेस हार्दिक को परेशान कर सकती है. ऐसे में, अगले बेस्ट पर्सन सूर्यकुमार यादव ही थे.'

प्रज्ञान की इस सोच से कई पूर्व क्रिकेटर्स सहमत हैं. तो कई ने इसके खिलाफ खुलकर बोला. आशीष नेहरा ने इस पर स्पोर्ट्स तक से कहा,

'मुझे कोई हैरानी नहीं हुई है. क्रिकेट में ऐसी चीजें चलती रहती हैं. जैसा आपने कहा कि हार्दिक T20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान थे तो ये थोड़ा चकित करने वाला था. लेकिन नए कोच आए हैं और नई सोच आई है. हर कप्तान और हर कोच की अलग सोच होती है. इस समय उनकी (गौतम गंभीर की) सोच दूसरी तरफ है.

अजित आगरकर और गौतम गंभीर ने साफ कर दिया कि उन्हें फिटनेस चाहिए और ये ठीक भी है. हार्दिक ज्यादातर एक ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं. वो 50 ओवर के फॉर्मेट में कम खेलते हैं. यह फैसला किसी भी कप्तान और कोच के लिए मुश्किल है. मैं बस इतना कहूंगा कि सोच अलग है.'

इनके अलावा 1983 वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर के श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था,

'हां, सूर्यकुमार यादव में कप्तान बनने वाली क्वॉलिटीज़ हैं. मैं इस बात से सहमत हूं. वो बहुत अच्छे कप्तान बन सकते हैं. लेकिन हार्दिक पंड्या को कप्तानी से हटाने के कारण बताने के मामले में सीधी बात नहीं हो रही है. सूर्यकुमार यादव कमाल के इंसान हैं. मुझे वो पसंद हैं. हार्दिक भी ऐसे ही हैं. लेकिन जो कारण वो दे रहे हैं, वो समझ से परे हैं.

वो लोग ये सीधे-सीधे कह सकते थे, 'हम हार्दिक पंड्या को कप्तान के तौर पर ड्रॉप कर रहे हैं, हम आगे बढ़ना चाहते हैं. हम सूर्यकुमार यादव को लम्बे वक्त के लिए कप्तान देख रहे हैं.' इस बात को साफ कर दो. बिना डरे कहो.'

अब इन सब बवाल के बीच सूर्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैच की T20I सीरीज़ 27 जुलाई से शुरू होगी.

वीडियो: हार्दिक पंड्या कोच अभिषेक नायर से 'बाउंड्री' को लेकर अड़ गए, जानिए कौन जीता?