सूर्य कुमार यादव. टीम इंडिया के T20I कप्तान. सूर्या ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ कमाल की सेंचुरी मारी. लेकिन इस रिकॉर्ड सेंचुरी के तुरंत बाद उन्होंने भारतीय फ़ैन्स की चिंता भी बढ़ा दी. बात साउथ अफ़्रीका की चेज़ के तीसरे ओवर की है. एक विकेट गिर चुका था.
वर्ल्ड रिकॉर्ड सेंचुरी मार सूर्या को लगी चोट, मैच के बाद बोले मेरा हाल तो...
सूर्य कुमार यादव. टीम इंडिया के T20I कप्तान. सूर्या ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ कमाल की सेंचुरी मारी. लेकिन इस रिकॉर्ड सेंचुरी के तुरंत बाद उन्होंने भारतीय फ़ैन्स की चिंता भी बढ़ा दी.

सिराज बेहतरीन पहला ओवर फेंकने के बाद तीसरे में लौटे. ओवर की तीसरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स ने मिड-ऑफ़ की ओर खेलकर दो रन लिए. और इसी गेंद को रोकने के चक्कर में सूर्या अपनी एंकल को चोटिल कर बैठे. चोट ज्यादा थी, उन्हें उठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया. और फिर टीम की कप्तानी मिली रविंद्र जडेजा को.
और पावरप्ले खत्म होते ही जडेजा ने गेंद थाम ली. पहली गेंद. पड़कर फंसी. सामने पड़े ऐडन मार्करम ने इस छोटी गेंद को पुल करना चाहा, लेकिन गेंद लेग से ऑफ़ की ओर मुड़ गई. मार्करम के बल्ले का ऊपरी किनारा लिया. यशस्वी जायसवाल ने आसान कैच पकड़ जडेजा को पहली ही गेंद पर विकेट दिला दिया. यानी कप्तान साब ने रेगुलर कप्तान की कमी खलने नहीं दी.
इससे पहले साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. शुरू में उनका फैसला सही भी साबित होता दिखा, शुभमन गिल आठ रन बनाकर ही आउट हो गए, तो तिलक वर्मा खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान सूर्या ने यहां से यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी संभाली. दोनों ने 70 गेंदों पर 112 रन जोड़ डाले. सूर्या ने 56 गेंद पर 100 रन बनाए. जबकि यशस्वी ने 41 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाया. भारत ने 20 ओवर्स में सात विकेट खोकर 201 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का तोहफ़ा, गुस्साए द्रविड़... लेकिन साउथ अफ़्रीका को मौज आ गई!
यह 57 पारियों में सूर्या की चौथी T20I सेंचुरी थी. अब वह मेंस T20I में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वालों की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर आ गए हैं. सूर्या के साथ ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा ने भी इस फ़ॉर्मेट में चार-चार शतक लगाए हैं. मैक्सी ने इन शतकों के लिए 92, तो रोहित ने 140 पारियां खेली हैं. इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई.
भारत ने दूसरा मैच पांच विकेट से गंवाया था. सीरीज़ बचाने के लिए भारत को ये मैच जीतना ही था और सूर्या एंड कंपनी ने इसे शाही अंदाज मेंं जीता. जीत के लिए 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ़्रीका थोड़े वक्त के लिए भी रेस में नहीं दिखी. टीम ने दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया. और भारतीय भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें वापसी का एक भी मौका नहीं दिया.
मेजबानों की पारी 95 रन पर सिमट गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच विकेट निकाले. जबकि रविंद्र जडेजा के खाते में दो विकेट गए. अर्शदीप और मुकेश को एक-एक विकेट मिला. जबकि रीज़ा हेंड्रिक्स रन आउट हुए. साउथ अफ़्रीका के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, जबकि कप्तान मार्करम ने 25 रन का योगदान दिया. चलते-चलते बता दें कि सूर्या ने मैच के बाद अपनी चोट पर बात करते हुए बताया कि ये ज्यादा गंभीर नहीं है.
वीडियो: रिंकू सिंह ने पहले छक्के से शीशा तोड़ा, फिर ICC रैंकिंग में भी कमाल कर दिया!