The Lallantop

टीम से बाहर सूर्या ने इंडिया को फ़ाइनल में पहुंचा, जीते ढाई लाख रुपये!

सूर्या भाऊ ने क्या कमाल कर दिया?

post-main-image
सूर्या ने बिना टीम में हुए इंडिया को जिता दिया (फ़ाइल फ़ोटो)

सूर्य कुमार यादव. टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज. सूर्या T20I में दुनिया के नंबर एक बैटर हैं. हालांकि वनडे में उनका रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं रहा है. और इसीलिए मौजूदा Asia Cup में उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि सूर्या ने बिना खेले ही टीम इंडिया को एशिया कप के फ़ाइनल में पहुंचा दिया.

इतना ही नहीं, उन्होंने ऐसा कमाल दिखाया कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें 2,48,551 रुपये का इनाम भी सौंप दिया. हुआ कुछ यूं कि श्रीलंका के खिलाफ़ सुपर फ़ोर मैच में सूर्या ने सब्सिट्यूट आकर टीम इंडिया के लिए फ़ील्डिंग की थी. और उन्होंने इस दौरन कुसल मेंडिस और महीश तीक्षणा के बेहतरीन कैच पकड़े. सबसे पहले तो सूर्या ने कुसल को आउट किया. बात सातवें ओवर की है. जसप्रीत बुमराह की स्लोअर गेंद. एकदम फ़ुल और ऑफ़ स्टंप के बाहर की लूप वाली डिलिवरी.

इससे पहले बुमराह ने पिछली गेंद यॉर्कर फेंकी थी. और ये वाली गेंद भी लगभग उतनी ही फ़ुल थी. और शायद इसी चक्कर में मेंडिस के मन में LBW का डर था. और उन्होंने आगे का पैर अक्रॉस निकाल दिया. जब तक वो समझ पाए कि ये गेंद स्लोअर है, उनका शरीर गेंद से दूर हो चुका था. गेंद उनके बल्ले के ठीक पहले गिरी, बल्ले पर लगी और शॉर्ट कवर की ओर हवा में झूल गई. सूर्या ने इसे असानी से लपक, कुसल को वापस भेज दिया.

हालांकि अंपायर्स को शुरू में लगा कि ये बंप कैच ना हो, लेकिन रीप्लेज में पता चला कि ऐसा कुछ नहीं था. रीप्लेज़ के बाद कुसल आउट दिए गए. हालांकि, कुसल इसका इंतजार किए बिना वापस जा चुके थे. श्रीलंका का दूसरा विकेट 25 रन पर गिरा. सूर्या यहीं नहीं रुके. उन्होंने 41वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पंड्या को भी एक विकेट दिला दिया.

हार्दिक की इस गेंद को तीक्षणा ने मिड-ऑन की ओर खेला. हालांकि वह इसे थोड़ा और फ़ाइन खेलना चाहते थे. लेकिन इस चक्कर में गेंद को मिड-ऑन के दाहिनी ओर चिप कर बैठे. वहां सूर्या ने जबरदस्त तरीके से गेंद को दाहिने हाथ से कैच कर लिया. एक बार फिर से अंपायर्स ने इस कैच को चेक किया, और फिर से पता चला कि बैटर आउट ही था. सूर्या को इस प्रदर्शन के लिए कैच ऑफ़ द मैच के रूप में तीन हजार अमेरिकी डॉलर यानी लगभग ढाई लाख रुपये मिले.