गाबा टेस्ट खत्म हो चुका है. भारतीय टीम हार से बच गई. बारिश और आखिरी विकेट के लिए हुई 47 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया को बचा लिया. जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने 17 दिसंबर, मंगलवार को 39 रन की साझेदारी कर, फ़ॉलो ऑन बचाया. और इसी ने भारत को इस टेस्ट में हार से. फ़ॉलो ऑन बचा तो ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया गया. ये जश्न इतना जोरदार था कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. और अब इस पर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स ने भी रिएक्ट किया है.
इनकी हरकतें... भारतीय टीम के जश्न पर नेथन लॉयन का कटाक्ष देखा?
गाबा टेस्ट में भारतीय टीम ने किसी तरह से फ़ॉलो ऑन बचाया. और इस बात का जश्न जोरदार अंदाज में मनाया गया. सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हुए इस जश्न पर ऑस्ट्रेलियन बोलर नेथन लॉयन ने भी रिएक्ट किया है.
ऑस्ट्रेलियन ऑफ़ स्पिनर नेथन लॉयन इसे देख सरप्राइज़ हो गए. दरअसल भारत ने गाबा टेस्ट की पहली पारी में 213 के टोटल पर अपना नौवां विकेट गंवा दिया था. नंबर 11 के बैटर आकाश दीप क्रीज़ पर जसप्रीत बुमराह का साथ देने आए. दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक 39 रन जोड़, भारत को 246 के पार पहुंचा दिया.
यह भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में भावुक हुए रविचंद्रन अश्विन ने क्या कुछ कहा, पढ़िए हर एक शब्द
और इन सबके बीच कैमरा भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़ा. जहां विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर जोरदार जश्न मना रहे थे. 246 पार करने के बाद आकाश दीप ने पैट कमिंस की गेंद पर एक बहुत लंबा छक्का भी मारा. विराट कोहली इसकी दूरी देखने भागते हुए ड्रेसिंग रूम की खिड़की पर चले आए.
दोनों ने मैच के पांचवें दिन भी थोड़ी बैटिंग की. 18 दिसंबर की सुबह आकाश और जसप्रीत ने मिलकर टीम के टोटल में आठ रन और जोड़े. और फिर आकाश दीप को ट्रेविस हेड ने अपना शिकार बनाया. आकाश ने 31 रन की पारी खेली. भारतीय टीम 260 रन पर सिमटी. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 185 रन की लीड मिली.
बुधवार को जब मैच बारिश के चलते रुका, लॉयन ने फ़ॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि शायद भारतीय टीम का टॉप-ऑर्डर चौथे दिन की शाम में ऑस्ट्रेलियन बोलर्स का सामना नहीं करना चाहता था. इसीलिए इन लोगों ने ऐसा सेलिब्रेशन किया. लॉयन बोले,
'दिन का खेल खत्म हुआ तो हमने इसके बारे में बात की. और हम उनकी कुछ हरकतों से आश्चर्यचकित थे. मुझे ऐसा लगा कि उनका टॉप-ऑर्डर बीती रात बैटिंग नहीं करना चाहता था.'
बता दें कि चौथे दिन भारत बचा. फिर पांचवें दिन जब ये लोग ऑल आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया को दोबारा बैटिंग पर आना पड़ा. भारतीय बोलर्स ने इस बार ऑस्ट्रेलियन बैटर्स को टिकने का मौका नहीं दिया. शुरुआत से ही इनके विकेट्स गिरते गए. ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 89 रन के टोटल पर पारी घोषित की. और भारत को जीत के लिए 275 रन का टार्गेट दिया.
जब ये टार्गेट दिया गया, तब कम से कम 56 ओवर्स का खेल बचा था. यानी भारतीय टीम चाहती तो जीत के लिए प्रयास कर सकती थी. लेकिन जब टीम का स्कोर बिना खाता खोले आठ रन था, तभी बारिश दोबारा से आ गई. मैच रोकना पड़ा. और अंत में यह ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस बारे में लॉयन ने कहा,
'हमने इस गेम में जैसा प्रदर्शन किया उस पर हम खूब गर्व कर सकते हैं.'
पर्थ में 295 रन से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से जीता. अब तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो चुका है. पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ 1-1 से बराबर है. बचे हुए दो टेस्ट मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.
वीडियो: मोहम्मद सिराज के जश्न ने Aus को ICC के पास जाने को मजबूर कर दिया!