IPL 2025 का 10वां मैच. विशाखापट्टनम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलने उतरी. SRH की तूफानी टॉप ऑर्डर बैटिंग, जिसके आगे बड़े-बड़े गेंदबाज पानी मांगते हैं, आज मिचेल स्टार्क के सामने ढेर हो गई. ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी, ये सभी 37 रनों के भीतर ही पवेलियन लौट गए. SRH की बैटिंग के सितारे, जो पिछले सीजन में गेंदबाजों की नींद उड़ा देते थे, आज स्टार्क (Mitchell Starc) की रफ्तार और स्विंग के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. स्टैट्स भी चीख-चीखकर यही बता रहें है.
जिन 'दैत्यों' से दुनियाभर के बॉलर खौफ खाते हैं, स्टार्क के सामने वो भी बेबस, रिकॉर्ड आप खुद देख लीजिए
SRH के बल्लेबाजी के सितारे, जो पिछले सीजन में गेंदबाजों की नींद उड़ा देते थे, आज Mitchell Starc की रफ्तार और स्विंग के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गए.

पहले बात सबसे बड़े सिरदर्द की कर लेते हैं. नाम ट्रेविस हेड. जिन्होंने ICC टूर्नामेंट्स में हम इंडियन फैन्स में खौफ खड़ा कर दिया था. लेकिन हेड भी अपने हमवतन मिचेल स्टार्क के सामने स्ट्रगल करते दिखते हैं. IPL में हेड ने स्टार्क के सामने 2 इनिंग खेली हैं. इसमें वो 7 गेंदों में मात्र 10 रन बना पाए हैं. और स्टार्क ने उन्हें दोनों बार आउट किया है.
इतना ही नहीं, 2015 के बाद से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में मिचेल स्टार्क की बॉलिंग का सामना करते हुए ट्रेविस हेड 6 बार आउट हो चुके हैं. उन्होंने 34 गेंदों में मात्र 18 रन बनाए हैं. स्टार्क के सामने उनका औसत 3 का रहा है. दिल्ली के खिलाफ मैच में हेड ने 12 गेंद में 22 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल थे. हेड को स्टार्क ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया.
मिचेल स्टार्क के सामने नीतीश रेड्डी के स्टैट्स भी कुछ खास नहीं हैं. IPL में 3 इनिंग में रेड्डी ने स्टार्क की 12 गेंद खेली हैं. जिसमें वो सिर्फ 7 रन ही बना सके हैं. और 2 बार आउट हुए हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच में रेड्डी 2 बॉल पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
SRH के लिए पहले मैच में सेंचुरी लगाने वाले ईशान किशन के स्टैट्स भी मिचेल स्टार्क के सामने खराब दिखते हैं. IPL में उन्होंने स्टार्क के खिलाफ 3 इनिंग खेली हैं. और 8 गेंदों में 16 रन बनाए हैं. इस दौरान वो स्टार्क की गेंद पर 2 बार आउट भी हो चुके हैं. मैच में ईशान किशन 5 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए.
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH की टीम 163 पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए अनिकेत वर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. उनकी पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इसके अलावा क्लासेन ने 32 रनों की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 22 रन बनाए. इन तीनों के अलावा SRH का कोई भी बैटर 9 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 35 रन देकर 5 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 3 और मोहित शर्मा ने एक विकेट लिया.
वीडियो: IPL 2025: रोहित फिर फ्लॉप, मुंबई को गुजरात के खिलाफ भी मिली हार