The Lallantop

मॉडल तानिया सिंह आत्महत्या मामले में IPL के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम आया!

अभिषेक ने पहले रणजी खेला, फिर इंडियन प्रीमियर लीग में SRH के लिए एक आक्रामक बल्लेबाज़ के तौर पर अपनी पहचान बनाई.

post-main-image
तानिया सिंह की लाश उनरे घर पर मिली. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

तानिया सिंह. पिछले डेढ़-दो साल से फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग कर रही थीं. मंगलवार, 20 फ़रवरी को उन्होंने अपनी जान ले ली. जिन परिस्थितियों में 28 साल की मॉडल की मौत हुई, केस में बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है. जांच चल रही. पुलिस ने जानकारी दी है कि जांच में क्रिकेटर अभिषेक शर्मा - जो IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं, उनका नाम सामने आ रहा है.

तानिया की मौत कैसे हुई?

तानिया सूरत के वेसू रोड पर हैप्पी एलिगेंस अपार्टमेंट में रहती थीं. वहीं उनका शव मिला. उनका परिवार सकते में है और पुलिस जवाब तलाश रही है. इस घटना के मद्देनज़र, पुलिस ने उनकी कथित ख़ुदकुशी की परिस्थितियों पर प्रारंभिक जांच शुरू की है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, स्थानीय पुलिस ने तानिया सिंह के फोन की कॉल को खंगाला है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सूरत पुलिस के एसीपी वीआर मल्होत्रा ने आजतक को फोन पर बताया कि मॉडल तानिया सिंह के कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाल लिए गए हैं. इससे पता चला है कि तानिया ने अभिषेक शर्मा के नंबर पर मैसेज भेजा था. हालांकि उसका जवाब नहीं आया. 

सूत्रों के हवाले से छपा है कि वो एक साल पहले उनके संपर्क में आई थीं. इसी आधार पर उन्हें पूछताछ की जानी है. पुलिस आने वाले दिनों में पूछताछ के लिए अभिषेक शर्मा को नोटिस भेजेगी.

ये भी पढ़ें - कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, 10 दिनों में तीसरा मामला

पूछताछ के लिए जो भी क़ानूनी प्रक्रिया ज़रूरी होगी, पहले उसे पूरा किया जाएगा. फिर क्रिकेटर को बुलाया जाएगा. सहायक पुलिस आयुक्त वीआर मल्होत्रा ने मीडिया को बताया,

हमने अभी आकस्मिक मौत का मुक़दमा दर्ज किया है. हम गवाहों के बयान ले रहे हैं. हमने टेलीकॉम कंपनियों से कॉल रिकॉर्डिंग का ब्योरा भी मांगा है. एक बार रिकॉर्ड्स मिल जाएं, तब हम संबंधित लोगों को नोटिस भेजेंगे. अगर उनके बयान ज़रूरी हुए तो.

अभिषेक शर्मा भारतीय क्रिकेट के सबसे होनहार युवाओं में से एक हैं. पहले रणजी खेला, फिर इंडियन प्रीमियर लीग में SRH के लिए एक आक्रामक बल्लेबाज़ के तौर पर अपनी पहचान बनाई. 2022 सीज़न उनके लिए शानदार रहा. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 426 रन बनाए. हालांकि, 2023 में वो उतने प्रभावी नहीं रहे और 11 मैचों में सिर्फ़ 226 रन ही बना पाए.

वीडियो: तुनीशा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस पूछताछ में रोने लगा शीजान खान, सुना रहा अलग-अलग कहानी?