पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर चुकी है. टीम को पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत का हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद लगातार टीम की आलोचना हो रही है. खासकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स पाकिस्तानी टीम को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का भी एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर तीखा हमला बोला है.
सनी पाजी ने पाकिस्तानी टीम की तुलना भारत की तीसरे दर्ज की टीम यानी C टीम से कर दी. उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे पर कहा,
पाकिस्तान के जख्म पर सनी पाजी ने छिड़का नमक, बोले- 'भारत की C टीम...'
Pakistan Cricket Team की Champions Trophy 2025 से बाहर होने के बाद लगातार आलोचना हो रही है. अब Sunil Gavaskar ने भी Pakistani टीम पर तीखा हमला बोला है.

मुझे लगता है कि भारत की 'B' टीम निश्चित रूप से पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकती है. 'C' टीम को लेकर मैं श्योर नहीं हूं. लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के लिए भारत की 'B' टीम को हराना बहुत मुश्किल होगा.
सनी पाजी ने आगे कहा,
मुझे पाकिस्तान के बेंच स्ट्रेंथ की कमी देखकर काफी आश्चर्य होता है. पाकिस्तान के पास नेचुरल टैलेंट रहा है. नेचुरल इस मायने में कि वो तकनीकी रूप से सही न भी हों, फिर भी उनके पास बल्ले और गेंद की सहज समझ होती थी.
सनी पाजी ने साथ ही कहा,
पाकिस्तान के पास पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी है लेकिन हैरान करने वाली बात है कि पाकिस्तान टैलेंटेड प्लेयर तैयार क्यों नहीं कर पा रहा है. भारत ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इतने यंग स्टार्स कैसे तैयार कर लिए? इसका कारण IPL है. वहां के खिलाड़ी पहले IPL में खेलते हैं, फिर रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन करते हैं और आखिरकार भारतीय टीम में जगह बनाते हैं. यह एक ऐसी चीज़ है जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट को गंभीरता से विश्लेषण करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: "बाबर आजम एक फ्रॉड है", शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी बैटर की बखिया उधेड़ दी
इससे पहले शोएब अख्तर और वसीम अकरम जैसे दिग्गजों ने भी पाकिस्तानी टीम की तीखी आलोचना की थी. अख्तर ने भारत से पाकिस्तान की हार के बाद कहा था,
मैं बहुत ज़्यादा निराश हूं. इसमें अब बच्चों (खिलाड़ियों) को हम क्या कहेंगे? उन्हें कुछ पता नहीं है. जैसा मैनेजमैंट होगा वैसे खिलाड़ी होंगे. उनके पास विराट कोहली, रोहित शर्मा या शुभमन गिल की तरह स्किल सेट नहीं हैं. यह बहुत निराशाजनक है.
बताते चलें कि पाकिस्तान 29 साल के लंबे इंतजार के बाद किसी ICC टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है. लेकिन उसकी टीम महज दो मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई. ऐसे में फैन्स से लेकर दिग्गज तक लगातार पाकिस्तानी टीम और मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं.
वीडियो: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, बाबर आजम को बताया 'फ्रॉड'