क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने IPL में ताबड़तोड़ सिक्स हिटिंग और बैटर्स के बढ़ते दबदबे को लेकर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड के डायमेंशन में बदलाव की मांग की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बैट बॉल के गेम में बॉलर्स कहीं पीछे न छूट जाएं.
गावस्कर ने प्लेयर ऑफ द मैच के साथ हो रहे 'खेल' पर जो कहा उसपर तो किसी का ध्यान ही नहीं गया!
Sunil Gavaskar ने मैच के दौरान की परिस्थितियों में बदलाव की मांग की है, ताकि गेम में बॉलर्स के लिए भी कुछ बचा रहे. इसके अलावा उन्होंने IPL में प्लेयर ऑफ द मैच को मिलने वाली प्राइज मनी को भी बढ़ाने की मांग की है.

मिड-डे के लिए लिखे अपने कॉलम में गावस्कर ने बताया,
ग्राउंड के डायमेंशन (आकार) को बढ़ाने की जरूरत है. और बाउंड्री रोप को पीछे धकेला जा सकता है. क्योंकि पावरप्ले में बैटर्स का एप्रोच काफी बदल गया है लेकिन बाउंड्री के आकार में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
सुनील गावस्कर ने सलाह दी है कि स्टैंड शुरू होने से पहले LED विज्ञापन बोर्ड के पीछे काफी जगह होती है. इसे लगभग फेंस तक धकेला जा सकता है. उन्होंने लिखा,
हम अक्सर देखते हैं कि कई बार सिक्स बस बाउंड्री लाइन को पार भर कर जाते हैं. अगर LED बोर्ड को पीछे धकेल दिया जाए.और इसके साथ ही बाउंड्री को कुछ मीटर पीछे सरका दिया जाए तो इन मौंकों पर गेंदबाजों के खाते में सिक्स के बजाए विकेट दर्ज हो सकता है.
ये भी पढ़ें - ऋषभ पंत की तरह मुंबई इंडियंस के प्लेयर पर गुस्साए गावस्कर, साई सुदर्शन को भी सुना दिया
इसके अलावा गावस्कर ने मैच के अंत में प्लेयर्स को दी जाने वाली प्राइज मनी बढ़ाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि एक और चीज है जिसका साइज अब तक एक जैसा रहा है, वो है स्पॉन्सर्स से मिलने वाला नकद इनाम. टाइटल स्पॉन्सर के साथ दूसरे स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्ट रेवेन्यू में अविश्वसनीय वृद्धि हुई है. लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच को लगभग उतने ही पैसे मिल रहे हैं जितने साल 2008 में मिलते थे. उन्होंने आगे लिखा,
हमारे माता-पिता ने स्कूल खत्म कर कॉलेज जाने पर हमारी पॉकेट मनी बढ़ा दी थी. आईपीएल भी अपने जवानी के दिनों में प्रवेश कर चुका है तो क्या प्लेयर्स को मिलने वाली प्राइज मनी भी उसी तरह बढ़ेगी जैसे हमारी बढ़ी थी.
आईपीएल में अब तक 11 मैच खेले गए हैं. इन 11 मैचों की 22 पारियों में 200 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तो एक बार 300 के स्कोर के पास भी पहुंच चुकी है.
वीडियो: आड़े-तिरछे शॉट खेलने के चक्कर में पंत आउट हुए आउट, सुनील गावस्कर ने गुस्से में आकर सुना दिया?