मॉडर्न डे क्रिकेट में स्लेजिंग (Sledging) गेम का हिस्सा सा बन गया है. और सभी टीम के प्लेयर्स इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब स्लेजिंग को बहुत अच्छा नहीं माना जाता था. और रेयरली ही कोई खिलाड़ी इसका इस्तेमाल करता था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इससे जुड़ा एक किस्सा बताया है कि कैसे वो हैरान रह गए थे, जब एक पाकिस्तानी प्लेयर ने उनको स्लेजिंग के नाम पर गाली दी.
‘वह पैंट, पैंट क्यों बोल रहा था?’ गावस्कर ने सुनाया पाकिस्तानी प्लेयर की स्लेजिंग का दिलचस्प किस्सा
Sunil Gavaskar ने क्रिकेट में Sledging पर बात की है. उन्होंने बताया कि उनके दौर के West Indian प्लेयर्स जिनका वर्ल्ड क्रिकेट में दबदबा था, कभी विपक्षी टीम के प्लेयर्स को परेशान करने के लिए स्लेजिंग का सहारा नहीं लेते थे.

सुनील गावस्कर ने ‘22 यार्न पॉडकास्ट’ में ये किस्सा सुनाया है जब एक पाकिस्तानी प्लेयर ने उनको स्लेज किया. वो प्लेयर उनको पंजाबी में गाली दे रहा था. हालांकि गावस्कर ने उसका नाम नहीं बताया. गावस्कर ने बताया,
वह प्लेयर हर दूसरी डिलीवरी के बाद मेरे सामने आ जाता और वह बस एक शब्द बोल रहा था जिसकी शुरुआत पैन से होती थी. मुझे नहीं पता था कि वो क्या बोल रहा है. हालांकि ये अनुमान जरूर था कि वह मुझे गाली दे रहा है. क्योंकि उसके बोले गए शब्द के दूसरे हिस्से से मैं परिचित था.
गावस्कर ने आगे बताया,
इंटरवल के दौरान मैं चेंजिंग रूम में वापस आया. और मैंने अपने साथियों से पूछा कि वह मुझको कुछ बोल रहा है, लेकिन इसका मेरी पैंट से क्या लेना-देना है? क्योंकि वह पैंट, पैंट... ऐसा कुछ बोल रहा था. ये सुनकर टीम के पंजाबी प्लेयर्स हैरान रह गए, क्योंकि उन्हें पता था कि क्या कहा जा रहा है.
सुनील गावस्कर ने पॉडकास्ट में बताया कि वो पाकिस्तानी प्लेयर पैंट नहीं कुछ और बोल रहा था. और उनके लिए फैमिली से जुड़ी अभद्र भाषा(गाली) का इस्तेमाल कर रहा था.
ये भी पढ़ें - आईपीएल में भारतीय यंग ब्रिगेड का सुपर शो, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पर भारी पड़े वैभव सूर्यवंशी
गावस्कर ने अपने दौर के वेस्ट इंडियन प्लेयर की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी टीम उस समय वर्ल्ड बेस्ट थी. लेकिन उन्होंने कभी भी विपक्षी टीम के प्लेयर्स की स्लेजिंग नहीं की. उनके लिए ये काफी निंदनीय था. उन्होंने बताया कि वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर रोहन कन्हाई ने उनके डेब्यू टेस्ट सीरीज में उनको काफी प्रोत्साहित किया था. बता दें कि सुनील गावस्कर रोहन कन्हाई के जबरदस्त प्रशंसक थे. और उनके नाम पर ही उन्होंने अपने बेटे का नाम रोहन रखा था.
वीडियो: MCA के कार्यक्रम में पहुंचे विनोद कांबली, सुनील गावस्कर के पैर छुए