पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की सास का निधन हो गया है (Sunil Gavaskar mother-in-law no more). गावस्कर भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. सास के निधन की खबर मिलते ही वो वाइज़ैग से कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गावस्कर अपनी पत्नी मार्शनील गावस्कर और परिवार के अन्य सदस्यों को साथ कानपुर के लिए निकले हैं.
भारत-इंग्लैंड मैच में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर की सास का निधन, कानपुर रवाना
साल 1973 में एक क्रिकेट मैच के दौरान पुष्पा मेहरोत्रा की बेटी मार्शनील सुनील गावस्कर का ऑटोग्राफ लेने पहुंची थीं. 1974 में सुनील और मार्शनील ने शादी की थी.

मार्शनील गावस्कर की मां का नाम पुष्पा मेहरोत्रा है. सुनील गावस्कर और मार्शनील ने साल 1974 में शादी की थी. दोनों साल 1973 में मिले थे. मार्शनील एक क्रिकेट मैच के दौरान सुनील से ऑटोग्राफ लेने के लिए उनसे मिली थीं.
इससे पहले साल 2022 में सुनील गावस्कर की मां का निधन हो गया था. गावस्कर की मां उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं. उनकी मां मीना गावस्कर की उम्र 95 वर्ष थी. मां के निधन के दौरान भी गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे. वो ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे.
लिटिल मास्टर नाम से फेमस सुनील गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10 हजार 122 रन बनाए. गावस्कर ने भारत के लिए 108 वनडे मैचों में भी शिरकत की है. इन मैचों में गावस्कर ने 3092 रन स्कोर किए. रिटायरमेंट के बाद गावस्कर भारतीय क्रिकेट से किसी न किसी तरह से जुड़े रहे हैं. उन्होंने BCCI के अंतरिम प्रेसिडेंट के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं.
शुभमन गिल पर गुस्सा हो गए थे गावस्करइंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल के आउट होते ही गावस्कर गुस्सा हो गए थे. वो गिल के आउट होने के तरीके पर गुस्सा हुए थे. दरअसल मैच का पहला दिन अच्छे से निकालने वाले गिल, दूसरे दिन अपना विकेट फेंक कर चले गए थे. उन्हें डेब्यू कर रहे इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टली ने आउट किया. उनके आउट होने पर कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा कि गिल किस तरह का शॉट खेलना चाह रहे थे? अगर वो हवा में खेलना चाहते तो समझ आता, लेकिन ये तो बहुत बुरी तरह से खेला गया ऑन-ड्राइव था. उन्होंने इतनी मेहनत की और फिर ऐसा शॉट खेल दिया!
वीडियो: Ind vs Aus मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया पर बरस गए सुनील गावस्कर