The Lallantop

''वनडे में तिहरा शतक मारेगा''- सुनील गावस्कर ने इस बंदे को लेकर किया बड़ा दावा

"उनके पास मैदान के चारों-ओर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है."

post-main-image
भारतीय क्रिकेट टीम (BCCI)

हाल के दिनों में क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला है. जहां कुछ समय पहले वनडे क्रिकेट में 300 का स्कोर सेफ टोटल माना जाता था. वहीं अब एक अकेला बल्लेबाज़ ही 300 का स्कोर करता हुआ नजर आ सकता है. और वो बल्लेबाज़ कहीं और नहीं बल्कि इंडियन टीम में ही मौजूद है. ऐसा दावा किया है दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने. पूर्व भारतीय कप्तान के मुताबिक युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan kishan) ये ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं.

किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने महज़ 131 गेंद में 210 रन की शानदार पारी खेली. किशन ने अपनी इस पारी के दौरान 24 चौके और 10 छक्के जड़े थे. किशन वनडे क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे. 

#Gavaskar ने Kishan को लेकर किया दावा

गावस्कर के मुताबिक ईशान जिस तरह से खेलते हैं,  ऐसे में वो वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला तिहरा शतक जड़ सकते हैं. उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा,

‘’जब हम युवा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखते हैं तो भविष्य के लिए उम्मीद दिखती है. हाल ही में ईशान किशन ने जिस तरह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि वो चाहते तो उनके बल्ले से ट्रिपल सेंचुरी भी निकल सकती थी. जिस तरह वह खेलते हैं, अगर ऐसे ही रहे तो वह वनडे इतिहास का पहला तिहरा शतक भी जड़ सकते हैं.  उनके पास  मैदान के चारों-ओर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है. जो कि भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छी बात है.''

#Ishan ने बनाए थे कई रिकॉर्ड्स

इस पारी के दौरान ईशान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने महज 126 बॉल में ही 200 रन जड़ दिए. इससे पहले ये रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम था. गेल ने 138 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था. साथ ही.ईशान भारत के लिए सबसे तेज़ 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए. उन्होंने महज़ 103 गेंदों में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. ईशान ने इस मामले में वीरू पाजी का रिकॉर्ड तोड़ा है. सहवाग ने इससे पहले 112 बॉल पर 150 रन बनाए थे.

वीडियो: ईशान किशन 200 रन बनाकर रोहित, सचिन, सहवाग सबसे आगे निकल गए