विश्वकप 2023 (World Cup 2023) में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जा रहे इन मैच में 42 ओवर का खेल होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 200 से ज़्यादा रन बनाए हैं.भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली इस मैच में भी लय में दिखे. विराट ने 63 गेंदें खेलकर 85.71 की औसत से 54 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने भी 31 गेंदों में 47 रन बनाए. पर शुभमन गिल इस मैच में 7 गेंदें खेलकर 4 रन पर आउट हो गए. मिचेल स्टार्क की गेंद पर शुभमन ने एडम जम्पा को कैच थमा दिया. शानदार शतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर भी 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. रविंद्र जडेजा अभी सेट ही हो रहे थे तभी हेज़लवुड की गेंद पर वो विकेटकीपर इंगलिस को कैच थमा बैठे.
INDvsAUS: विराट के जाने पर जब स्टेडियम में सन्नाटा हो गया था
मामला फंसता नज़र आ रहा है.
स्टेडियम में छाया सन्नाटा
मैच में भारतीय फैन्स को और टीम को भी सबसे बड़ा झटका तब लगा जब शानदार फॅार्म में चल रहे विराट कोहली आउट हो गए. पैट कमिन्स की गेंद पर विराट जैसे ही बोल्ड हुए, स्टेडियम में सन्नाटा छा गया.गेंद उनके बल्ले से लगी और फिर सीधा स्टंप्स पर जा लगी. बेल्स गिरते ही मानो स्टेडियम में लोगों पाला सा मार गया.
मैच के सारे अपडेट्स, इनसाइट्स हम आपतक पहुंचाते रहेंगे.
(यह भी पढ़ें: विश्वकप के फाइनल मुकाबले में फिलिस्तीन समर्थक मैदान में घुसा )