The Lallantop

'HCA डरा-धमका रहा...' सनराइजर्स की टीम छोड़ सकती है हैदराबाद, पूरी बात जान हैरान हो जाएंगे!

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार दो मुकाबला हार चुकी है. अब वहां की फैन्स को एक और झटका लग सकता है. जानकारी के मुताबिक टीम हैदराबाद छोड़ सकती है.

post-main-image
SRH का कहना है कि वो स्टेडियम का किराया देते हैं और IPL के दौरान स्टेडियम उनके कंट्रोल में होता है. (फोटो- PTI)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम IPL 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 7 विकेट से हार गई. टीम लगातार अपना दूसरा मैच हारी है. इस बीच एक ऐसी खबर आई, जो क्रिकेट के मैदान से बाहर की है, लेकिन उतनी ही सनसनीखेज है, जितना कई IPL मैच का आखिरी ओवर होता है. मामला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के बीच का है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, SRH ने HCA पर इल्जाम लगाया है कि वो उन्हें डराने-धमकाने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. वो भी मुफ्त के IPL टिकटों के लिए. ये मामला इतना गंभीर हो गया है कि SRH अब अपने होम ग्राउंड को ही छोड़ने की बात कर रही है. पूरी कहानी क्या है, थोड़ा गहराई से समझते हैं.

एक्स्ट्रा मुफ्त टिकटों को लेकर बवाल

मामले की शुरुआत एक ईमेल से हुई, जो SRH के मैनेजर श्रीनाथ टीबी ने HCA के ट्रेजरर सीजे श्रीनिवास को लिखा. श्रीनाथ ने साफ-साफ लिखा,

“HCA के प्रेसिडेंट जगन मोहन राव अर्शिनपल्ली पिछले कुछ सालों से हमारी टीम को परेशान कर रहे हैं. बात सिर्फ परेशान करने की नहीं, बल्कि "धमकी देने, जबरदस्ती करने और ब्लैकमेलिंग" तक की है. और ये सब किस बात के लिए? बस कुछ एक्स्ट्रा मुफ्त टिकटों के लिए.”

HCA के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर इंडियन एक्सप्रेस को इस ईमेल की डिटेल्स शेयर की. श्रीनाथ ने ईमेल में बताया कि HCA को हर मैच के लिए 3 हजार 900 कॉम्प्लीमेंट्री टिकट दिए जाते हैं, जिसमें F12A कॉर्पोरेट बॉक्स में 50 टिकट शामिल हैं. लेकिन इस बार HCA ने कहा कि बॉक्स में सिर्फ 30 लोग ही बैठ सकते हैं और बाकी 20 टिकट किसी दूसरे बॉक्स में चाहिए. जब SRH ने इस पर बात करने की कोशिश की, तो HCA ने उनकी सुनने की बजाय एक नया खेल शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: शेन वार्न की मौत का भारत से कनेक्शन? तीन साल बाद जो राज खुले, वो बेहद चौंकाने वाले हैं

मैच से एक घंटे पहले तक बॉक्स बंद रहा

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ SRH के पिछले मैच से पहले HCA ने F3 कॉर्पोरेट बॉक्स को ताला लगा दिया. कहा कि जब तक 20 एक्स्ट्रा टिकट नहीं मिलेंगे, बॉक्स नहीं खुलेगा. श्रीनाथ का इल्जाम है कि मैच शुरू होने से महज एक घंटे पहले तक बॉक्स बंद रहा. ये कोई छोटी-मोटी बात नहीं है. उनका कहना है कि ये न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि दोनों ऑर्गनाइजेशन के बीच रिश्ते को भी खतरे में डाल रहा है. श्रीनाथ ने तो ये तक लिख दिया कि अगर ये सब नहीं रुका, तो SRH को मजबूरन BCCI से कहना पड़ेगा कि उनका होम वेन्यू हैदराबाद से कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए.

12 साल से SRH और HCA का रिश्ता चला आ रहा है. श्रीनाथ ने कहा,

“पहले सब ठीक था, लेकिन पिछले दो सालों में टिकटों को लेकर तनाव बढ़ा है. खास तौर पर 2023 में जगन मोहन राव के HCA प्रेसिडेंट बनने के बाद से ये दिक्कतें और बढ़ गईं.”

SRH का कहना है कि वो स्टेडियम का किराया देते हैं और IPL के दौरान स्टेडियम उनके कंट्रोल में होता है. फिर भी HCA का ऐसा रवैया उन्हें परेशान कर रहा है.

HCA ने सफाई दी

इस मामले में HCA का पक्ष भी सामने आया है. HCA प्रेसिडेंट जगन मोहन राव ने इन इल्जामों को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि उन्हें SRH से कोई ऑफिशियल ईमेल मिला ही नहीं. एक प्रेस नोट में उन्होंने कहा,

"सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइट्स पर जो खबरें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है. अगर सच में कोई ईमेल आया होता, तो उसे HCA या SRH के ऑफिशियल ईमेल से लीक होने की बजाय सही तरीके से सामने आना चाहिए था. ये सब कुछ लोगों की साजिश है, जो HCA और SRH की इमेज खराब करना चाहते हैं."

राव ने ये भी सवाल उठाया कि क्या ये ईमेल असली हैं या नकली, और मीडिया से कहा कि SRH से साफ जवाब मांगें.

अब सवाल ये है कि क्या SRH सच में हैदराबाद छोड़ देगी? अगर ऐसा हुआ तो फैन्स के लिए बड़ा झटका होगा. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में फैन्स को SRH की बैटिंग का जलवा देखने की आदत पड़ चुकी है. लेकिन अगर ये विवाद नहीं सुलझा, तो शायद हमें SRH को किसी और शहर में खेलते देखना पड़े. BCCI को भी इसकी खबर है, अब देखना होगा कि वो क्या कदम उठाता है.

वीडियो: IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की धमाकेदार जीत, लेकिन Pat Cummins क्यों घबराए?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स