The Lallantop

'मेरी पत्नी को गालियां...' सूर्या का विकेट लेने वाले के साथ फ़ैन्स का ऐसा व्यवहार!

सूर्यकुमार यादव का विकेट लेने के बाद साउथ अफ़्रीकी स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने एक खास सेलिब्रेशन किया था. और इसके लिए उन्हें लोगों ने खूब ग़ालियां दीं. तबरेज़ ने अब इसी पर बात की है.

post-main-image
तबरेज़ शम्सी की ये तस्वीर वर्ल्ड कप के दौरान की है (पीटीआई फ़ाइल)

सूर्य कुमार यादव. टीम इंडिया के दिग्गज. फ़ैन्स को लगता है कि हर मैच में रन बनाएंगे. लेकिन हर बार ऐसा हो नहीं पाता. कई बार बोलर्स सूर्या पर भारी पड़ जाते हैं. और फिर ऐसे बोलर्स के साथ जनता बहुत बुरा करती है. हाल ही में सूर्या साउथ अफ़्रीका टूर पर टीम इंडिया के साथ थे. T20I सीरीज़ में वह टीम की कप्तानी कर रहे थे. इस सीरीज़ में एक बार उन्हें साउथ अफ़्रीकी बोलर तबरेज़ शम्सी ने आउट किया. और अब उन्होंने इसके बाद घटी घटनाओं पर बात की है.

तबरेज़ ने बताया है कि कैसे फ़ैन्स ने उनके साथ बदतमीजी की हदें पार कर दीं. बात 12 दिसंबर को हुए सीरीज़ के दूसरे T20I मैच की है. शम्सी ने इस मैच में सूर्या का विकेट लिया और खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. इसके बाद अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर फ़ैन्स ने उन्हें और उनके परिवार को काफी कुछ कहा. शम्सी ने इस बारे में बात करते हुए क्रिकबज़ से कहा,

'लोगों ने इसे नेगेटिव तरीके से लिया. उन्हें लगा कि यह अपमानजनक है. मुझे काफी कुछ कहा गया. शायद यह अभी तक का सबसे खराब था. मेरी बीवी को भी गालियां दी गईं. ये बहुत खराब था. इसकी जरूरत नहीं थी. आप प्लेयर्स की थोड़ी-बहुत मौज लेना चाहें तो ठीक है, लेकिन परिवार को शामिल करना. उल्टी-सीधी बातें करना, ये ठीक नहीं है.'

यह भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर को सर पर लगी ऐसी चोट, फिर हाथ भी हुआ जख्मी, लेकिन..!

शम्सी ने आगे कहा कि प्लेयर्स चुप रहें तो फ़ैन्स को लगता है कि वह कुछ भी कह सकते हैं. उन्होंने जोर दिया कि इस व्यवहार में बदलाव की जरूरत है. शम्सी बोले,

'मुझे लगता है कि अगर प्लेयर्स इस बारे में कुछ नहीं कहते, तो लोगों को लगता है कि उनके पास फ़्री लाइसेंस है. ज्यादा लोगों को इस बारे में बात करने और ये कहने की जरूरत है कि ये ठीक नहीं है. हां, हम सभी अपना बेस्ट ट्राई कर रहे हैं. हां, शायद आपकी टीम ना जीते और आप कुछ चीजों से सहमत ना हों. लेकिन आपको इंसानों जैसा व्यवहार करना होगा. आप जानवरों की तरह नहीं रह सकते.'

बता दें कि ये सारा विवाद शम्सी के सेलिब्रेशन से शुरू हुआ था. सूर्या को आउट करने के बाद शम्सी ने जूता निकाल, फ़ोन करने की एक्टिंग की थी. इस बारे में वह बाद में बोले थे,

'मैंने ये सेलिब्रेशन करना छोड़ दिया था. लेकिन बच्चे लगातार मुझसे ये करने को कहते हैं. इसलिए उन्हें निराश नहीं कर सकता. भारत के खिलाफ़ दबाव में परफ़ॉर्म कर पाना अच्छा था. सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन प्लेयर हैं. और आज उन्होंने फिर ये दिखाया.'

T20I सीरीज़ के बाद दोनों टीम्स ने वनडे सीरीज़ खेली. और अब दो मैच की टेस्ट सीरीज़ चल रही है. सीरीज़ का पहला मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर, मंगलवार से शुरू हुआ. साउथ अफ़्रीकी कप्तान तेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने आठ विकेट खोकर 208 रन बनाए थे. केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं.

वीडियो: IndvsSA मैच में रोहित शर्मा की बैटिंग देख फैन्स ने Selfless कह कर कैप्टन को ट्रोल कर दिया!