चोकर्स. ये शब्द सुनते ही एक क्रिकेट टीम की छवि दिमाग में आ जाती है. साउथ अफ्रीका (South Africa). ये वो टीम है जो कभी ICC की कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई. और ये सिलसिला ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 में भी जारी रहेगा. 5 नवंबर तक सभी को लग रहा था कि साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल तक पहुंच जाएगा. लेकिन फिर 6 नवंबर को नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ़ साउथ अफ्रीका का वही पुराना चोकर्स वाला जिन्न बाहर आया. और साउथ अफ्रीका बड़े उलटफेर के साथ नीदरलैंड्स से हार गया.
नीदरलैंड्स के हाथों अपनी हार देख एबी डीविलियर्स ने ये कह ही दिया!
इस मैच के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप से बाहर हो गया.
इस हार को फैन क्या क्रिकेट की दुनिया के सूरमा भी नहीं पचा पाए. साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ियों से लेकर भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों तक के रिएक्शन आए. महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर ने अफ्रीका की चुटकी लेते हुए ट्वीट कर लिखा,
“एक दोस्त के साथ नाश्ता करने गया था. उसको कहा कि हम डच करेंगे. He almost choked at the proposition”
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स ने नीदरलैंड्स की तारीफ़ की. उन्होंने लिखा,
“आउच! हमारे खिलाड़ियों के लिए बुरा लग रहा है. हॉलैंड अच्छा खेला”
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने लिखा,
“अच्छा खेले नीदरलैंड्स! आज का दिन अच्छा रहा, बधाई”
भारत के पूर्व ऑपनर और ट्वीटर पर खुलकर अपने विचार रखने वाले वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,
“यह ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर विश्व कप रहा है. नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका का सफाया कर दिया. मज़ा आ रहा है.”
इंडियन मिडिल ऑडर के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने लिखा,
“बधाई हो नीदरलैंड्स क्रिकेट. आप लोगों ने इस विश्व कप में बहुत अच्छा खेल दिखाया! भविष्य के टूर्नामेंट में शुभकामनाएं.”
पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान ने लिखा,
“नीदरलैंड्स क्वालिटी क्रिकेट खेल रहा है. कल्पना कीजिए कि आयरलैंड, नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान जैसी टीमों को नियमित रूप से शीर्ष रैंकिंग वाली टीमें खेलने को मिलें तो.”
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने लिखा,
South Africa के हार की स्क्रिप्ट!“रुकिए, क्या हुआ एडिलेड से अविश्वसनीय तस्वीरें आ रही हैं. नीदरलैंड्स को बधाई, क्या प्रदर्शन है. और अब पाकिस्तानी लड़कों के कदम बढ़ाने का समय आ गया है. अभी नहीं तो कभी नहीं.”
अब मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में बनाए 4 विकेट खोकर 158 रन. नीदरलैंड्स के लिए कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 26 गेदों में 41 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने चार ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए.
158 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा नहीं लग रहा था. मैच ठीकठाक जा भी रहा था. 16वें ओवर की शुरूआत तक साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 110 रन बना लिए थे. लग रहा था कि सब सही चल रहा है, तभी 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर वो हुआ जो पूरे साउथ अफ्रीका ने नहीं सोचा होगा. 112 के स्कोर पर डेविड मिलर आउट हो गए. फिर तो अफ्रीका की बल्लेबाज़ी बुरी तरह से ढह गई. और 20 ओवर में अफ्रीका 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाया. नीदरलैंड्स 13 रन से जीत गया. और इसी के साथ साउथ अफ्रीका इस विश्वकप से विदा हो गया.
Video: SA vs बांग्लादेश मैच में राइली रूसो की ऐसी पारी फ़ैन्स को शायद पहले ही देखने को मिल जाती!