ICC Cricket World Cup 2023. क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज़ एक महीने का वक्त बचा है. BCCI ने 5 सितंबर को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया. इस बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कर दी. बोर्ड ने टीम के अनाउंसमेंट के साथ एक बड़ी खबर भी दी. भारत में टूर्नामेंट खेलने के बाद साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक वनडे फॉर्मेट से रिटायर हो जाएंगे.
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्डकप टीम बताने के साथ फैंस को बड़ा झटका भी दे दिया!
साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप स्क्वाड में एक सरप्राइज नाम भी है.
साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप स्क्वाड में एक सरप्राइज नाम भी है. इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी. कोएट्जी ने अब तक सिर्फ दो वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए हैं. टीम को लीड करेंगे कप्तान टेम्बा बावुमा.
(ये भी पढ़ें: मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नेपाल टीम के साथ जो किया, वो कभी नहीं भूलेंगे)
इसके अलावा टीम में क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर और रासी वैन डेर डुसेन जैसे अनुभवी बैटर शामिल हैं. वहीं तेज गेंदबाजी को लीड करेंगे कगिसो रबाडा. उनके अलावा एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी को भी टीम में शामिल किया गया है. स्पिनर्स की बात की जाए तो टीम में केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी को शामिल किया गया है.
टेम्बा बावुमा (कप्तान) | हेनरिक क्लासेन | लुंगी एनगिडी |
गेराल्ड कोएट्जी | सिसंदा मगला | एनरिक नॉर्टजे |
क्विंटन डी कॉक | केशव महराज | कैगिसो रबाडा |
रीजा हेंड्रिक्स | एडेन मार्कराम | तबरेज शम्सी |
मार्को जानसन | डेविड मिलर | रासी वान डेर डुसेन |
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 10 दिसंबर से शुरू हो रही भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर भी संदेह है. दरअसल, डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली BBL के लिए साइन कर लिया है. डी कॉक BBL में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलेंगे. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड डी कॉक के साथ बातचीत में है. अब देखना होगा कि डी कॉक भारत से होने वाली सीरीज़ में टीम का हिस्सा होते हैं या नहीं.
2013 में किया था डेब्यूडी कॉक ने साल 2013 में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 140 मैच खेले हैं. जिसमें 44.85 की औसत और 96.08 की स्ट्राइक रेट से 5 हजार 966 रन बनाए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 17 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. डी कॉक का बेस्ट स्कोर 178 है.
वीडियो: रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप 2023 टीम से इस खिलाड़ी के बाहर होने की कतई उम्मीद नहीं थी!