सरफ़राज़ खान. कुछ वक्त पहले तक लोग पूछते थे कि इन्हें इंडियन टेस्ट साइड में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा. अब लोग पूछ रहे हैं कि इन्हें इंडियन टेस्ट साइड में क्यों रखा गया है. इन सबके बीच सरफ़राज़ टीम इंडिया के लिए एक 150 के साथ कुछ पचासे भी जड़ चुके हैं. और इसी के दम पर उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम में जगह भी मिल चुकी है.
पहले फ़ेल तो होने दो... सरफ़राज़ के आलोचकों को दादा की दो टूक!
सरफ़राज़ खान को टीम इंडिया में नहीं होना चाहिए. ऐसा तमाम लोग कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरफ़राज़ ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेल पाएंगे. और अब ऐसे लोगों को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक सलाह दी है.
लेकिन कई आलोचक इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. और इन्हीं आलोचकों के लिए पूर्व कप्तान और BCCI के चीफ़ रह चुके सौरव गांगुली ने कुछ कहा है. एक इंटरव्यू के दौरान गांगुली ने स्पष्ट कहा कि कोई राय बनाने से पहले, सरफ़राज़ को फ़ेल तो होने दीजिए. Revsportz से बात करते हुए गांगुली बोले,
'आपको पता करने के लिए उन्हें एक मौका देना होगा. बिना मौका दिए आप कुछ कैसे कह सकते हैं? पहले उन्हें नाकाम तो होने दीजिए. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में बहुत सारे रन बनाए हैं और टीम में अपनी जगह हासिल की है. किसी ने उन्हें यह तोहफ़े में नहीं दी. इसलिए उन्हें मौके दिए बिना, चुका हुआ ना बता दीजिए. एक बार आप उन्हें मौका दे दें, फिर आप जज करने की हालत में होंगे. मैं इस मामले में एकदम क्लियर हूं- वो अच्छे हैं या बुरे, ये जानने के लिए आपको उन्हें एक मौका तो देना ही होगा. बिना ये किए, उन पर फैसला ना सुनाइए.'
बता दें कि सरफ़राज़ को हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में मौका मिला था. उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रन भी बनाए. लेकिन इसके अलावा इस पूरी सीरीज़ में सरफ़राज़ का बल्ला नहीं चला. हालांकि, इसके बावजूद वह इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. इस सीरीज़ में भारत के लिए सरफ़राज़ से ज्यादा रन सिर्फ़ यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ही बना पाए.
यह भी पढ़ें: विराट पर प्यारी बातें बोले लैंगर, सुनकर मैक्ग्रा गुस्सा ना हो जाएं!
लेकिन लोगों के निशाने पर सबसे ज्यादा सरफ़राज़ ही दिखे. लोगों ने उन्हें खूब सुनाया. यहां तक कह दिया कि सरफ़राज़ को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए. और अब इन्हीं लोगों को गांगुली ने कायदे से समझा दिया है. पर्थ टेस्ट में सरफ़राज़ का खेलना लगभग पक्का ही है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल अलग-अलग कारणों के चलते इस टेस्ट में नहीं खेल रहे. अपनी दूसरी संतान के जन्म के चलते रोहित अभी ऑस्ट्रेलिया गए ही नहीं हैं.
जबकि गिल का अंगूठा प्रैक्टिस के दौरान टूट गया था. इस चोट के चलते वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि ऐसे में टीम केएल राहुल से ओपन कराने का प्लान बना रही है. ऐसे में मिडल ऑर्डर में एक जगह खाली होगी. जिसके चलते सरफ़राज़ का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय है. टीम इंडिया पर्थ टेस्ट के बाद एक अभ्यास मैच खेलेगी. और फिर 6 दिसंबर से इन्हें एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना रहेगा.
वीडियो: नहीं सुनी गांगुली की बात, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में पहले दिन जसप्रीत बुमराह संभालेंगे कप्तानी