श्रेयस अय्यर. Champions Trophy 2025 में नंबर चार पर टीम इंडिया के लिए लगातार बेहतरीन पारियां खेलने वाले बैटर. अय्यर ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 243 रन बनाए. वो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बैटर रहे. टीम को ट्रॉफी जिताने के बाद श्रेयस अय्यर ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खोने और टेस्ट टीम से हटाए जाने के बाद उन्होंने KKR को IPL जिताया. हालांकि अय्यर ने ये भी कहा कि उन्हें IPL के बाद वो पहचान नहीं मिली, जो उन्हें मिलनी चाहिए थी (Shreyas Iyer on IPL Team).
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से खुश श्रेयस अय्यर ने IPL और KKR के लिए क्या कहा जो हंगामा हो गया?
9 मार्च को खेले गए फाइनल मैच में इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर टाइटल पर कब्जा किया था. टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. फाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 48 रनों की अहम पारी खेली थी.

श्रेयस अय्यर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कही हैं. उन्होंने बताया,
“ईमानदारी से कहूं तो ये एक जर्नी रही है. मैंने अपने जीवन के इस फेज में बहुत कुछ सीखा है. 2023 ODI वर्ल्ड कप खेलने के बाद मैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुआ. मैंने फिर से ये आकलन किया कि मैंने कहां गलती की, मुझे क्या करना चाहिए, मुझे अपनी फिटनेस पर कितना ध्यान देने की जरूरत है. मैंने खुद से ये सभी सवाल पूछे और एक रूटीन तैयार किया. अपनी ट्रेनिंग के साथ-साथ अपनी स्किल्स पर ध्यान देना शुरू किया. जब मुझे डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार मैच मिलने लगे, तो मुझे पता चला कि मेरे लिए फिटनेस कितनी जरूरी है. कुल मिलाकर मैं खुद से बेहद खुश हूं.”
अय्यर से जब ये पूछा गया कि इस फेज में वो कितना निराश थे, तो उन्होंने कहा,
“निराशा तो नहीं थी, क्योंकि मैं IPL खेल रहा था. मेरा फोकस IPL जीतने पर था और शुकर है कि मैं IPL जीता. (हालांकि) मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि IPL जीतने के बाद मुझे वो पहचान नहीं मिली जो मैं चाहता था. लेकिन आखिर में, जब कोई नहीं देख रहा होता है, तब आपको सही चीजें करते रहना होता है. यही जरूरी है, और मैंने यही किया.”
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अय्यर को टीम का ‘साइलेंट हीरो’ बताया था. रोहित से मिली प्रशंसा पर अय्यर ने कहा,
टेस्ट टीम में वापसी की आस"जब मैं पहचान की बात करता हूं, तो इसका मतलब सम्मान पाना होता है. ये फील्ड पर मेरे प्रयासों को सम्मान दिए जाने की बात है. मुझे लगता है कि कभी-कभी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता. लेकिन मैं अपने प्रयासों से बेहद संतुष्ट हूं, क्योंकि दुबई में विकेट्स बैटिंग के लिए आसान नहीं थे. सिंगल लेना आसान नहीं था, खासकर जब बॉलर्स काफी कसी हुई बॉलिंग कर रहे हों. मुझे बस खुद पर भरोसा था कि एक बार जब मैं एक-दो छक्के लगा लूंगा, तो मैं मैच को अपनी टीम को तरफ ला सकता हूं. सौभाग्य से, मैंने महत्वपूर्ण समय में ऐसा किया."
ODI क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अय्यर अब भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने 2024/25 रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन वो टीम में वापसी नहीं कर पाए. अय्यर ने कहा,
"मैं जितना हो सके उतना खेलना चाहता हूं. मैंने घरेलू टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन देखते हैं क्या होता है. मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहता, क्योंकि जितना मैं सोचूंगा उतना ही दिमाग थकेगा. मैं वर्तमान में जीता हूं, मज़े करता हूं और जब मैच आता है, तो उसके बारे में सोचता हूं. मैं भविष्य या अतीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. इससे मुझे बहुत मदद मिली है."
बता दें कि 9 मार्च को खेले गए फाइनल मैच में इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर टाइटल पर कब्जा किया था. टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. फाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 48 रनों की अहम पारी खेली थी.
वीडियो: Shreyas Iyer ने संभाला इंडियन टीम का मिडिल ऑर्डर, चारों तरफ हो रही तारीफ