नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका (SA vs Ned) को वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के एक मुक़ाबले में 38 रन से हरा दिया है. इस मैच को इस टूर्नामेंट का दूसरा अपसेट बताया जा रहा है. नीदरलैंड्स को अब तक टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा नहीं मिला है. वहीं दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका के बारे में फ़ैन्स कह रहे थे, टीम इस बार वर्ल्ड कप जीत सकती है.
SA vs NED के बाद ठाकुर, सिंघम और RHTDM, सब वायरल!
Netherlands को अब तक टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा नहीं मिला है. वहीं दूसरी तरफ, South Africa के बारे में फ़ैन्स कह रहे थे, टीम इस बार वर्ल्ड कप जीत सकती है.
ख़ैर, मैच में क्या हुआ, ये आपको बताएंगे. पर उससे पहले मीम्स की जो झड़ी लगी है, वो देख लीजिएगा. कुछ मीम्स तो वायरल भी हो गए हैं. रतनीश नाम के यूज़र ने मीम तो नहीं, अफ़ग़ानिस्तान और नीदरलैंड्स के बारे में ख़ास बात लिखी.
क्रिकेट फ़ैन्स को नीदरलैंड्स और अफ़ग़ानिस्तान का शुक्रिया अदा करना चाहिए. इन दोनों की वजह से इस वर्ल्ड कप में मज़ा आने लगा है.
समीर नाम के यूज़र ने RHTDM का एक वीडियो शेयर किया. नीदरलैंड्स के प्लेयर्स से जुड़ा हुआ. खुद देख लीजिए.
क्रिकफ़न नाम के यूज़र ने टेंबा बवुमा को शोले के ठाकुर से जोड़ दिया.
सिंघम फिल्म का भी एक मीम खूब वायरल है.
नीदरलैंड्स ने कैसे जीता मैच?हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ये मैच खेला गया. साउथ अफ्रीका के कैप्टन टेंबा बवुमा ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. 82 रन पर नीदरलैंड्स के पांच बल्लेबाज़ वापस पवेलियन लौट चुके थे. यानी टॉप ऑर्डर वाली समस्या बवुमा के सामने नही थी. पारी को संभाला कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने. एडवर्ड्स ने शानदार बैटिंग की. 69 बॉल में 78 रन जो बनाए सो बनाए, अपने टेल-एंडर्स को क्रीज़ से जिनता हो सका, दूर रखा. हालांकि, टेल-एंडर्स ने टीम के लिए अहम रन्स भी बनाकर दिए.
रोलोफ़ वैन डर मर्व और भारतीय मूल के बॉलर आर्यन दत्त की भी तारीफ़ की जानी चाहिए. वैन डर मर्व ने 19 बॉल में 29 और आर्यन ने 9 बॉल में 23 रन कूट दिए. सब मिलाजुलाकर नीदरलैंड्स किसी तरह 245 तक पहुंच गई. बता दें, रोलोफ़ वैन डर मर्व 2010 तक साउथ अफ्रीका के लिए खेलते थे, उसके बाद उन्होंने नीदरलैंड्स के लिए खेलना शुरू कर दिया. दिलचस्प ये भी है कि नीदरलैंड्स के नौ प्लेयर्स के रूट्स साउथ अफ्रीका से ही हैं.
ये भी पढ़ें - ENG vs AFG: अंग्रेज़ों की हार पर ज़बरदस्त मीम्स वायरल, कैफ़ की बात सबको सुननी चाहिए
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हराकर आ रही टीम (साउथ अफ्रीका) के लिए ये 246 रन का चेज़ आसान होना चाहिए था. पर बड़े-बूढ़े कह गए हैं, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. साउथ अफ्रीक ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े. आसानी से. क्विंटन डी कॉक पिछले दो मैच में शतक लगाकर आए थे. गज़ब का फॉर्म. उनके साथ टेंबा बवुमा भी आसानी से रन्स बना रहे थे. हालांकि, फिर विकेट्स गिरने की कड़ी शुरू हुई. 36 पर 1, 39 पर 2, 42 पर 3 और 44 पर 4. इस मैच से पहले लोग दबी आवाज़ में कह रहे थे, साउथ अफ्रीका तगड़ी लग रही है. चार विकेट गिरने के बाद, फिर ‘चोकर’ वाले तंज वापस आ गए.
डेविड मिलर जब तक टिके थे, तब तक साउथ अफ्रीका के लिए कुछ उम्मीद बची थी. 31वें ओवर में मिलर के आउट होने के बाद नीदरलैंड्स की जीत लगभग पक्की हो गई. आखिर में, स्कॉट की टीम ने इस मैच को 38 रन से जीत लिया.
पहले भी हो चुका है ऐसा!बता दें, ऐसा पहले भी हो चुका है. 2022 T20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया था. उस मैच में भी साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था. उस मैच में भी नीदरलैंड्स ने पहले फील्डिंग की थी. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 159 का टार्गेट दिया था. एडिलेड के ग्राउंड में इसे आसान माना जाता है. हालांकि, साउथ अफ्रीका 145 से आगे नहीं बढ़ सकी थी.
साउथ अफ्रीका ने तीन में से दो मैच जीत लिए हैं. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये नीदरलैंड्स की पहली जीत है.
वीडियो: अफ़ग़ानिस्तान टीम में इस भारतीय ने इंग्लैंड का गेम पलट दिया!