The Lallantop

कुछ पैसों के चक्कर में मेरे हाथ... सिराज ने सुनाई स्ट्रगल वाले दिनों की दर्द भरी कहानी!

RCB के Siraj ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात की है. सिराज ने बताया कि वह कैसे बचपन में केटरिंग का काम करते थे. जिससे अपने पिता की मदद कर पाएं. इस दौरान कई बार सिराज का हाथ भी जल जाता था.

post-main-image
विराट कोहली ने सिराज की खूब मदद की (फ़ाइल फ़ोटो)

मोहम्मद सिराज. टीम इंडिया के पेसर. 30 साल के हो गए. सिराज के जन्मदिन पर BCCI ने X पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में सिराज अपनी यात्रा के बारे में बात करते हैं. इस दौरान उन्होंने बहुत सारी बातें बताईं. इसी वीडियो में वह कहते हैं कि 2019-20 के दौरान वह क्रिकेट छोड़ना चाहते थे. इस वीडियो में उन्होंने अपने शुरुआती दिनों का ग्राउंड भी दिखाया. साथ ही बताया कि उन्हें हैदराबाद की किन जगहों पर जाना पसंद है.

सिराज वीडियो में कहते हैं,

'2019-20 में मैंने सोचा था कि ये मैं खुद को आखिरी साल दे रहा हूं. इसके बाद गेम छोड़ दूंगा. जैसे ही मैं हैदराबाद लौटता हूं, सबसे पहले घर जाने और फिर वहां से ईदगाह जाने के बारे में सोचता हूं. मैं दुनिया में कहीं भी जाऊं, इतना सुकून और कहीं नहीं मिलता.'

यह भी पढ़ें: सचिन के सामने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, फिर ये बोल गए सरफ़राज़ के भाई मुशीर खान…

इसी वीडियो में 30 साल के सिराज ने बताया कि वह बचपन में केटरिंग का काम भी करते थे. सिराज बताते हैं कि उन्होंने ये काम घरवालों को सपोर्ट करने के लिए किया. वह कहते हैं,

'मैं केटरिंग के काम पर जाता था. परिवार वाले कहते थे कि बेटा पढ़ो. लेकिन मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था. हम लोग रेंट पर रहते थे. मेरे पिताजी परिवार में अकेले कमाने वाले थे. अगर मैं सौ-दो सौ कमाता था तो खुश हो जाता था. मैं घर में सौ या डेढ़ सौ देकर पचास खुद के लिए रख लेता था. रुमाली रोटी पलटते वक्त मेरे हाथ जल जाते थे. लेकिन ठीक है. बहुत स्ट्रगल के बाद यहां तक पहुंचे हैं भाई.'

बता दें कि सिराज ने भारत के लिए अभी तक 27 टेस्ट, 41 वनडे और 10 T20I मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 74, वनडे में 68 और T20I में 12 विकेट्स हैं. सिराज 2017 से IPL का हिस्सा हैं. उन्हें सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. टीम ने उनके लिए 2.60 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इसके बाद 2018 से 2021 तक वह इसी कीमत में RCB के साथ रहे. जबकि 2022 और 2023 में RCB ने उन्हें सात-सात करोड़ का पेमेंट किया.

सिराज अब RCB के मुख्य बोलर हैं. वह सालों से टीम के साथ हैं और बीते कुछ सालों में उन्होंने अपने खेल का लेवल काफी बेहतर किया है. सिराज ने नवंबर 2017 में T20I, जनवरी 2019 में वनडे और दिसंबर 2020 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने T20I डेब्यू भारत में जबकि बाक़ी दोनों फ़ॉर्मेट्स के डेब्यू ऑस्ट्रेलिया में किए थे. इंग्लैंड के खिलाफ़ हाल में खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा रहे सिराज जल्दी ही IPL में RCB के लिए खेलते दिखेंगे.

वीडियो: सचिन तेंडुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर क्या बोले सरफ़राज़ के भाई मुशीर खान?