The Lallantop

सिराज की सफलता देख ली, अब खुद सिराज से कारण भी जान लो!

सिराज ने खुद बताया.

post-main-image
मोहम्मद सिराज कमाल की फॉर्म में हैं (पीटीआई, स्क्रीनग्रैब)

छह मैच. छह पारी. 24 ओवर यानी कुल 144 गेंदें. इनमें से भी 82 डॉट्स. जी हां आधी से ज्यादा गेंदों पर कोई रन नहीं. वो भी तब, जब ये बोलर अपनी ज्यादातर बोलिंग पावरप्ले में करता है. IPL2023 में ऐसी कमाल बोलिंग कर रहे बोलर का नाम है मोहम्मद सिराज.

सिराज ने IPL2023 में सच में आग लगा रखी है. वह जब भी बोलिंग करने आते हैं, सामने वाली टीम परेशान हो जाती है. सिराज की तारीफ़ इसलिए भी बनती है क्योंकि उन्होंने इस सीजन एक भी मेडेन ओवर नहीं डाला है. और इसके बावजूद उनका डॉट बॉल परसेंटेज इतना ज्यादा है.

पंजाब के खिलाफ़ भी सिराज की फॉर्म जारी रही. मोहाली में हुए PBKSvsRCB मैच में सिराज ने अपने चार ओवर्स में 13 डॉट बॉल्स फेंकी. और 21 रन देकर चार विकेट निकाले. अपने इस प्रदर्शन के लिए वह मैन ऑफ द मैच चुने गए.  और मैच के बाद सिराज ने कहा,

'पहली गेंद थोड़ी छोटी थी. फिर, मैंने थोड़ा फुल फेंकने की कोशिश की क्योंकि मैं शेप में आ रहा था. अगर मैं पावरप्ले में विकेट्स ले लेता हूं, तो विपक्षी टीम प्रेशर में आ जाती है. मेरे लिए लॉकडाउन बहुत महत्वपूर्ण था. उससे पहले मैं थोड़ा डाउन था क्योंकि करियर की शुरुआत में मैं काफी रन देता था.'

सिराज ने आगे बताया कि उन्होंने कैसे अपनी बोलिंग में सुधार किया. सिराज बोले,

'मैंने अपनी जिम ट्रेनिंग और बोलिंग पर फोकस किया, और मैंन अच्छा करना चाहता था. यहां तक कि वनडे में भी मेरी रिदम अच्छी थी, मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था और मैंने ये चीज इस सीजन IPL में उतारी.'

सिराज ने इस मैच में एक बेहतरीन रनआउट भी किया. उन्होंने डायरेक्ट हिट के जरिए हरप्रीत सिंह को वापस भेजा. इस बारे में बात करते हुए सिराज बोले,

‘मैं एक अच्छा फील्डर हूं, बस कभी-कभी कुछ गलतियां कर देता हूं. मैं हमेशा ही अपने खेल के हर पहलू को बेहतर करने की कोशिश करता हूं जिससे मैं टीम का हिस्सा बना रह सकूं.’

सिराज के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 71 IPL मैच में 71 विकेट निकाले हैं. उनका बेस्ट 21 रन देकर चार विकेट है. जो उन्होंने 20 अप्रैल को, पंजाब के खिलाफ़ हासिल किया. सिराज IPL में 29.75 की ऐवरेज, 8.57 की इकॉनमी और 20.82 की स्ट्राइक रेट से यह विकेट लिए हैं.

वीडियो: संजू सैमसन ने हार के बाद बल्लेबाजों की क्लास लगाते हुए क्या कहा?