भारत की स्टार शटलर और ओलंपिक्स मेडल विनर पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं. सिंधु ने राजस्थान के उदयपुर में बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई से शादी रचाई है (PV Sindhu married to Datta Venkata Sai). शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इस शादी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी शिरकत की. उन्होंने भी शादी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कपल को बधाई दी है.
पीवी सिंधु ने जिन्हें जीवनसाथी चुना, कौन हैं वो वेंकट दत्ता साई?
PV Sindhu और वेंकट दत्ता साई की शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा.
दी हिंदू में छपी रिपोर्ट के अनुसार ओलंपिक पदक विजेता और भारत की चैंपियन शटलर पीवी सिंधु ने रविवार, 22 दिसंबर की रात शादी कर ली. शादी के इस फंक्शन को काफी प्राइवेट रखा गया था. इसमें परिवार के सदस्यों और मित्रों सहित देश भर से लगभग 150 चुनिंदा अतिथि उपस्थित थे.
रिपोर्ट के मुताबिक सिंधु और वेंकट दत्ता साई का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा. यहां पर खेल, कला और संस्कृति, राजनीति की दुनिया के कुछ बड़े नामों के शामिल होने की उम्मीद है. सिंधु और वेंकट साई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों, क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर सहित कई लोगों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है. सिंधु और वेंकट साई ने बीती 11 दिसंबर को सगाई की थी.
कौन हैं वेंकट साई?वेंकट साई Posidex Technologies के CEO हैं. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दत्ता ने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में अपना BBA पूरा किया था. इसके बाद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की. उनके पास लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज में डिप्लोमा भी है.
दत्ता का खेलों से भी जुड़ाव है. JSW में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के ऑपरेशन को भी मैनेज किया था. इस अनुभव पर विचार करते हुए, दत्ता ने एक बार लिखा था,
"अकाउंटिंग और फाइनेंस में मेरा BBA एक IPL टीम के प्रबंधन की तुलना में कम है, लेकिन मुझे स्वीकार करना होगा कि मैंने इन दोनों अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है."
बता दें कि सिंधु शादी के बाद 7 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले मलेशिया ओपन की तैयारी में भी जुटने वाली हैं.
वीडियो: पीवी सिंधु ने Paris Olympics से बाहर होकर अपनी हार और रिटायरमेंट पर क्या कहा दिया?