The Lallantop

'रोहित-विराट की जगह...', शुभमन गिल की बात सुन दिल खुश हो जाएगा!

Shubham Gill ने Rohit Sharma और Virat Kohli को लेजेंड बताया. उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों के लिए एक और बड़ी बात कह डाली.

post-main-image
T20 World Cup 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की तस्वीर. (क्रेडिट - AP)

Team India T20I क्रिकेट में अब ट्रांजिशन फेज़ में आ गई है. T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी जीतते ही Rohit Sharma, Virat Kohli और Ravindra Jadeja ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उनकी जगह और उनकी पोजिशन पर खेलने का प्रेशर अब युवा खिलाड़ियों पर आने वाला है. और इनमें से एक युवा प्लेयर हैं शुभमन गिल.

गिल इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर हैं. वो पांच मैच की T20I सीरीज़ में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. मैच से पहले प्रेस कॉफ्रेंस में गिल ने रोहित और विराट की जगह लेने वाले खिलाड़ियों पर बात की. गिल बोले,

'प्रेशर और उम्मीदें हमेशा होती हैं. लेकिन मुझे लगता है कि जो विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हासिल किया है, अगर मैं उसको हासिल करने या उस तक पहुंचने के पीछे जाऊंगा तो यह मुश्किल हो जाएगा. हर प्लेयर के अपने व्यक्तिगत लक्ष्य होते हैं जहां वह पहुंचना चाहता है. जिसका अपना दबाव भी होता है. और अगर आप वहां पहुंचना चाह रहे हैं जहां कोई पहले ही पहुंच चुका है तो आप और भी ज्यादा दबाव में आ जाते हैं.'

ये भी पढ़ें - "बीते 6 महीने...", पीएम मोदी के आगे ट्रोलिंग पर दिल खोल कर बोले हार्दिक पंड्या

विराट और रोहित को लेजेंड्स बताते हुए, गिल ने आगे कहा,

' क्योंकि वो दोनों ही मेरे आइडल और इंडियन क्रिकेट के लेजेंड हैं. दबाव है. लेकिन उन्होंने जो हासिल किया है, उन्होंने जो इंडिया के लिए किया है, उस मोर्चे पर कोई प्रेशर नहीं है. लेकिन सामूहिक रूप से एक टीम के रूप में हम जो हासिल करना चाहते हैं, उसका दबाव हमेशा ही रहता है.'

शुभमन गिल की बात करें तो T20I में उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अभी तक 15 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 25.76 के एवरेज और 147.57 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं.

इसके साथ आपको ये भी बता दें कि टीम इंडिया की ज़िम्बाब्वे सीरीज़ 6 जुलाई से शुरू हो गई है. पहले मैच में कैप्टन शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं. 

वीडियो: सूर्या के कमाल कैच के बारे में मरीन ड्राइव पर क्या बोली पब्लिक?