The Lallantop

शुभमन गिल का तोहफ़ा, गुस्साए द्रविड़... लेकिन साउथ अफ़्रीका को मौज आ गई!

Shumban Gill ने अपना विकेट गिफ़्ट कर दिया. जी हां, जोहांसबर्ग में हुए INDvsSA 2nd T20I में कुछ ऐसा ही हुआ. गिल की ग़लती ने साउथ अफ़्रीका को फ़्री में विकेट दिला दिया.

post-main-image
शुभमन गिल ने रिव्यू लिया होता तो बच जाते (फ़ाइल फ़ोटो)

Shumban Gill ने अपना विकेट गिफ़्ट कर दिया. जी हां, जोहांसबर्ग में हुए INDvsSA 3rd T20I में कुछ ऐसा ही हुआ. गिल की ये हरकत देख भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ भी अपनी फ़्रस्ट्रेशन छिपा नहीं पाए. बात भारतीय पारी के तीसरे ओवर की है. भारत टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रहा था. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने बढ़िया शुरुआत कर दी थी. पहले दो ओवर्स में 29 रन बन चुके थे. पेसर और स्पिनर दोनों पिट रहे थे. तभी तीसरा ओवर लेकर आए केशव महाराज. पहली गेंद डॉट.

दूसरी गेंद. गिल स्वीप करने गए, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ. गेंद सीधे जाकर गिल के पैड पर लगी. गिल, गेंद की फ़्लाइट से बीट हुए और LBW करार दिए गए. उन्होंने यशस्वी से चर्चा की और रिव्यू ना लेने का फैसला किया. गिल छह गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. बाद में रिव्यू में पता चला कि गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी. यानी अगर गिल ने रिव्यू लिया होता, तो आउट ना होते.

यह भी पढ़ें: IPL ब्रैंड वैल्यू की टोटल रकम होश उड़ा देगी, पछता रहे होंगे हार्दिक पंड्या!

गिल के आउट होने के रिव्यू ने कोच राहुल द्रविड़ को गुस्सा दिला दिया. X पर शेयर हुए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोच द्रविड़ गिल के विकेट से निराश हैं. और उनकी निराशा इस विकेट के रीप्ले के बाद और बढ़ जाती है.

इस विकेट पर लौटें, तो इसके साथ ही गिल का T20I पावरप्ले में खराब प्रदर्शन भी जारी रहा. गिल ने T20I पावरप्ले की 10 पारियों में सिर्फ़ 145 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 118 का रहा है, जबकि औसत 14.50 का. गिल के तुरंत बाद भारत को एक और झटका लगा. नंबर तीन पर आए तिलक वर्मा खाता भी नहीं खोल पाए.

महाराज ने उन्हें फुल लेंथ बॉल फेंकी. तिलक की आंखें चमकी. उन्होंने इसे मिड-ऑफ़ के ऊपर से उड़ाने का फैसला कर लिया. लेकिन गेंद को सही हाइट नहीं दे पाए. गेंद सीधे जाकर ऐडन मार्करम के हाथों में गिरी. और मार्करम ये कैच तो नहीं ही गिराने वाले थे. तिलक बिना खाता खोले वापस लौट गए. महाराज ने सिर्फ़ एक रन देकर दो विकेट निकाल लिए.

भारत का दूसरा विकेट 29 रन पर गिर गया. हालांकि इसके बाद कप्तान सूर्या और यशस्वी ने मिलकर बेहतरीन बैटिंग की. दोनों ने सिर्फ 70 गेंदों पर 112 रन जोड़ डाले. यशस्वी का विकेट 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. तब तक स्कोर 141 रन था. यशस्वी ने 41 गेंदों पर 60 रन बनाए. जबकि सूर्या ने सिर्फ़ 56 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली. यह T20I में सूर्या की चौथी सेंचुरी है. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली. इस फ़ॉर्मेट में इन तीन प्लेयर्स से ज्यादा सेंचुरी किसी के नाम नहीं हैं. भारत ने बीस ओवर्स में सात विकेट खोकर 201 रन बनाए.

वीडियो: रिंकू सिंह ने पहले छक्के से शीशा तोड़ा, फिर ICC रैंकिंग में भी कमाल कर दिया!