The Lallantop

इंजेक्शन, दर्द, छुट्टी नहीं मिली... श्रेयस अय्यर के कैंप से आई ये सफाई सुनी क्या?

Shreyas Iyer को BCCI Contract नहीं मिला. और इस बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है. अब उनकी IPL फ़्रैंचाइज़ कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अय्यर के सपोर्ट में आकर कई खुलासे किए हैं.

post-main-image
श्रेयस अय्यर को बचाए आई उनकी फ़्रैंचाइज़ (फ़ाइल फ़ोटो)

श्रेयस अय्यर. BCCI की ताजा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हुए क्रिकेटर. अय्यर को विकेट कीपर ईशान किशन के साथ BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया गया. बोर्ड ने इन दोनों को बाहर करने का कोई कारण नहीं बताया है. लेकिन कहा जा रहा है कि रणजी ट्रॉफ़ी मैचेज़ में ना उतरने के चलते इन दोनों के खिलाफ़ एक्शन लिया गया. अय्यर ने कहा था कि वह अपनी पीठ में ऐंठन से परेशान हैं. लेकिन उसी वक्त नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) द्वारा उन्हें फ़िट घोषित करने की ख़बर आई थी.

इन सबके बीच, अय्यर को मुंबई स्थित कोलकाता नाइट राइडर्स अकैडमी में देखा गया. और इस बातों से खफ़ा BCCI ने कड़े कदम उठाए. अब KKR कैंप से इस मामले में नई ख़बरें आई हैं. रेवस्पोर्ट्ज़ से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा कि अय्यर टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद अपनी समस्या पर काम करने KKR अकैडमी में आए थे. सूत्र ने बताया कि मुंबई क्रिकेट असोसिएशन को इस बारे में पता था. और टीम के हेड कोच ओमकार साल्वी तो अक्सर वहां आते भी थे. सूत्र ने कहा,

'एक सेशन में 60 गेंदें खेलने के बाद उन्हें पीठ में दिक्कत हो रही थी. अब वह हर सेशन में 200 गेंदें खेल रहे हैं. तीन हफ़्तों में उन्होंने तीन किलो मसल्स बनाईं. मुंबई क्रिकेट असोसिएशन और मुंबई टीम हेड कोच ओमकार साल्वी को सारी बातें पता थीं. यहां तक कि मुंबई के हेड कोच तो अय्यर की प्रोग्रेस देखने के लिए कई बार KKR अकैडमी में आए भी थे. और अब तो अय्यर ने खुद को रणजी ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल के लिए उपलब्ध भी बता दिया है.'

यह भी पढ़ें: अनपढ़... DRS पर रोए माइकल वॉन को हॉक आई बनाने वाले अंग्रेज ने ही हौंक दिया!

सूत्र ने ये भी बताया कि अय्यर ने इंजेक्शन लेकर, दर्द के साथ वर्ल्ड कप खेला था. वह बोले,

'अय्यर ने वर्ल्ड कप खेलने के लिए IPL छोड़ा. यहां तक कि सर्जरी के बाद उन्होंने तीन इंजेक्शन लिए जिससे वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें दर्द ना हो. लेकिन सेमी और फ़ाइनल के दौरान दर्द लौट आया और उन्होंने इसके साथ ही खेला. अय्यर इकलौते प्लेयर थे जिन्हें वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक नहीं मिला. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ T20I सीरीज़ खेली और फिर साउथ अफ़्रीका गए. वहां से लौटने के बाद जनवरी में उन्हें रणजी मैच खेलने को कहा गया, इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से पहले इन्होंने वो भी किया. क्या एक प्लेयर अपनी पसंद के कोच के अंडर ट्रेनिंग भी नहीं कर सकता?'

बता दें कि अय्यर को इस मामले में खूब सपोर्ट मिल रहा है. सोशल मीडिया पर भी फ़ैन्स उनके समर्थन में लिख रहे हैं. लेकिन BCCI को तो जो करना था, कर चुकी है. अब ये अय्यर पर है कि वह कैसे अपना क्रिकेट करियर पटरी पर वापस लाते हैं.

वीडियो: हार्दिक पांड्या को A ग्रेडिंग मिलने पर उठे सवाल, BCCI ने सफाई में क्या कहा?