पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने CSK के खिलाफ शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य की जमकर तारीफ की है. अय्यर ने उनकी खेली गई पारी को इस टूर्नामेंट में खेली गई बेस्ट पारियों में से एक करार दिया है. प्रियांश ने CSK के बॉलिंग आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 42 गेंदों में सात चौके और नौ छक्कों की मदद से 103 रन बनाए. उन्होंने मात्र 39 गेंदों में शतक जड़ दिया, जोकि IPL इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक है.
प्रियांश आर्य को श्रेयस ने ऐसी कौन सी घुट्टी पिला दी कि धोनी की टीम की शामत आ गई
Priyansh Arya IPL 2025 : प्रियांश आर्य की शानदार सेंचुरी के दम पर पंजाब किंग्स ने CSK को 18 रनों से हरा दिया. Punjab Kings के कप्तान Shreyas Iyer ने उनकी इस पारी की जमकर तारीफ की है. इसके बाद प्रियांश ने भी अपनी इस पारी से जुड़ी कई बातें बताईं.

पंजाब की बैटिंग के दौरान दूसरे एंड से लगातार विकेट गिर रहे थे. फिर भी प्रियांश ने अपना गियर नहीं बदला. उन्होंने बॉलर्स पर अटैक करना जारी रखा. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उनकी तारीफ करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा,
प्रियांश ने जिस तरह से खेला वो देखने लायक था. पिछले गेम में जब मैंने उससे बात की तो वह जोफ्रा आर्चर को फेस करने को लेकर थोड़ी दुविधा में था. लेकिन इस मैच में उसने अपने गेम को बैक किया और खुलकर खेला. मैं चाहता हूं कि टीम का हर प्लेयर इसी माइंडसेट से खेले. यह आईपीएल में अब तक की सबसे अच्छी पारियों में से एक थी, जो मैंने देखी है.
ये भी पढ़ें - प्रियांश आर्या ने बॉलर्स को जमकर धोया, लेकिन चेन्नई की हार के ये भी बड़े कारण रहे!
श्रेयस अय्यर ने खास मैसेज दिया थाशतक बनाने के बाद प्रियांश आर्य ने बताया कि वो अपने इमोशंस को अभिव्यक्त नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन अंदर से उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने आगे बताया,
पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने मुझसे खुद पर भरोसा करने की बात कही थी. उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूं, वैसा ही खेलूं. मैंने सोच लिया था कि अगर पहली गेंद मेरे स्लॉट में मिलती है तो मैं निश्चित तौर पर उस पर छक्का मारूंगा.
प्रियांश आर्य की शानदार सेंचुरी के दम पर पंजाब किंग्स ने CSK को 18 रनों से हरा दिया. उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. पंजाब किंग्स चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, जबकि CSK एक जीत और चार हार के साथ नौंवे स्थान पर खिसक गई है.
वीडियो: श्रेयस अय्यर पूरी तरह फ़िट, KKR के लिए खेलेंगे IPL के सभी मैच?