The Lallantop

'मैं इसको छोड़ूंगा नहीं'... अख्तर ने बाबर आज़म पर अब क्या बोला है?

बाबर पर लगातार बयान देते रहते हैं अख्तर.

post-main-image
शोएब अख्तर और बाबर आज़म (Twitter/Getty)

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar). दिग्गज पाकिस्तानी फास्ट बोलर, आए दिन कुछ ना कुछ बयान देते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और कामरान अकमल की अंग्रेजी का मजाक बनाया था. जिसके बाद वो फ़ैन्स के निशाने पर आ गए थे. और अब अख्तर ने एक बार फिर बाबर आज़म (Babar Azam) पर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

शोएब अख्तर ने उस वाकये के बारे में बात की है, जब वो पहली बार बाबर आज़म के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे. अख्तर के मुताबिक इस दौरान मना करने के बावजूद बाबर आज़म ने ऐसा शॉट खेला था, जिसे देखकर वो आग बबूला हो गए थे. सुनो न्यूज पर बात करते हुए दिग्गज पाकिस्तानी फास्ट बोलर ने कहा,

‘मुझे अभी भी याद है, बाबर आज़म अकैडमी में आया करते थे. मुदस्सर भाई उस वक्त उनके साथ आते थे. एक बार मैंने बाबर आज़म से नेट में बल्लेबाजी के लिए कहा. और उन्हें ये जोर देकर बोला कि मुझे स्ट्रेट ड्राइव मत लगाना. हालांकि बाबर आजम एक नेचुरल बल्लेबाज हैं. जो अपने कवर ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव पर निर्भर रहते हैं. जल्द ही उन्होंने मेरे खिलाफ स्ट्रेट ड्र्राइव के जरिए एक चौका लगा दिया. तब मैंने कहा कि इसको छोड़ूंगा नहीं. इसके बाद मुदस्सर भाई ने बाबर को कहा कि नेट से बाहर आ जा, वरना ये बॉल मार देगा.’

# अंग्रेजी को लेकर बनाया था मजाक

इससे पहले शोएब ने इंग्लिश बोलने को लेकर बाबर का मजाक बनाया था. पाकिस्तान के लोकल चैनल के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा था,

‘मैं खुलकर कहना चाहूंगा कि बाबर आज़म को पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन वो क्यों नहीं बन पा रहे हैं? क्योंकि वो इंग्लिश नहीं बोल सकते हैं. विज्ञापन जगत में मेरे साथ वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी को उनकी कम्युनिकेशन स्किल के कारण मौजूदा क्रिकेटर्स पर तरजीह मिल रही है. जब वो प्रेजेंटेशन में आते हैं तो कितना बुरा लगता है.' 

बाबर की बात करें तो वो फिलहाल PSL में पेशावर ज़ाल्मी की टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने इस सीज़न अब तक छह मुकाबलों में कुल 178 रन बनाए हैं.

वीडियो: बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपना और टीम का प्लान बता दिया!