The Lallantop

'90 के दशक के लौंडे', शोएब अब तक नहीं भूले, PSL के दौरान हफीज को रगड़ दिया

शोएब अख्तर ने भले ही पूर्व क्रिकेटर के विवादित बयान पर उस वक्त कुछ खास नहीं कहा हो, लेकिन वो 90 के दशक की विरासत के बारे में कही गई बातों को नहीं भूले.

post-main-image
PSL के मैच के पोस्ट मैच शो 'दी डगआउट' में बोलते हुए अख्तर ने तीखा पलटवार करते हुए हफीज को सवालों के घेरे में ला दिया. (फोटो- सोशल मीडिया)

पाकिस्तान क्रिकेट और ड्रामे का नाता काफी गहरा है. फिर चाहे नेशनल साइड हो या लीग. ताजा विवाद पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज और शोएब अख्तर के बीच सामने आया है. हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट की लेगेसी को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक बयान दिया था. इसी बयान को लेकर अब अख्तर ने हफीज को घेर लिया है.

मामला शुरू हुआ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की शर्मनाक हार से. न्यूजीलैंड और भारत से हारने के बाद पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश में धुल गया. टीम टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. बस फिर क्या, पूर्व क्रिकेटर्स ने टीवी पर आकर टीम की धुलाई शुरू कर दी. लेकिन उस दौरान हफीज ने तो हद ही कर दी! 'आउटसाइड एज लाइव' शो में हफीज ने 90 के दशक के पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर निशाना साधा. बोले,

मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन लेगेसी की बात करें तो इन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ छोड़ा ही नहीं. 1996, 1999, 2003 के वर्ल्ड कप हारे. 1999 में फाइनल तक पहुंचे, वो भी बुरी तरह हारे.

हफीज का कहना था कि 90 के सुपरस्टार्स, जैसे वसीम अकरम, वकार यूनिस, इंज़माम-उल-हक ने कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीती, जो नई पीढ़ी को प्रेरणा दे. उनके मुताबिक, 2009 की T20 वर्ल्ड कप जीत और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी ने असल में युवाओं को इंस्पायर किया.

विरासत किसने छोड़ी? आपने?

शोएब अख्तर ने भले ही हफीज के विवादित बयान पर उस वक्त कुछ खास नहीं कहा हो, लेकिन वो 90 के दशक की विरासत के बारे में कही गई बातों को नहीं भूले. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक PSL के मैच के पोस्ट मैच शो 'दी डगआउट' में बोलते हुए अख्तर ने तीखा पलटवार करते हुए हफीज को सवालों के घेरे में ला दिया.

अख्तर ने कहा,

ऐसे कई मौके आए जब वसीम अकरम और वकार यूनुस ने हमें मैच और सीरीज जिताई. मेरे सामने ही, इन दोनों ने अकेले मिलकर हमें कम से कम 60 मैच जितवाए हैं. मुझे अभी '90 के दशक के लौंडे' वाला बयान याद आ गया.

उन्होंने आगे कहा,

"हफीज, वसीम अकरम और वकार यूनिस से कह रहा है, 'सर, आपने कोई विरासत नहीं छोड़ी.' तो फिर विरासत किसने छोड़ी? आपने?"

अख्तर ने क्या कहा था?

बता दें कि जिस वक्त हफीज ने शो में ये बात बोली थी तो 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने तुरंत पलटवार किया. बोले,

90 के दशक में पाकिस्तान ने भारत पर जो दबदबा बनाया, ये 70 वनडे जो पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीते, वो हमने ही जीते!

उस दौरान हफीज ने बचाव में इमरान खान की लिगेसी का ज़िक्र किया, लेकिन शोएब ने टोकते हुए कहा,

अब ढकने की कोशिश मत करो, वीडियो बन चुका है!

इस बहस में शोएब मलिक और सना मीर भी थे, जो हंसते हुए बीच-बचाव करते दिखे. लेकिन बाद में इंज़माम-उल-हक, वसीम अकरम, वकार यूनिस जैसे दिग्गजों ने भी हफीज़ की बात का विरोध किया. इंज़माम ने तो साफ कहा,

90 के क्रिकेटर्स के बिना पाकिस्तान क्रिकेट की ताकत ही नहीं रहती.

वकार यूनिस ने X पर वसीम अकरम के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों के बॉलिंग के स्टैट्स का जिक्र था. हफीज ने बाद में ट्वीट कर सफाई दी कि उनका इरादा किसी की बेइज्जती का नहीं था, बस ICC इवेंट्स जीतने की बात थी.

खैर, ये बहस बताती है कि पाकिस्तान क्रिकेट में जुनून और जज़्बात की कमी नहीं. लेकिन सवाल वही है, लिगेसी ट्रॉफी से बनती है या खेल से?

वीडियो: Champions Trophy Final के बाद शोएब अख्तर ने पाक क्रिकेट बोर्ड को बुरा सुना दिया