The Lallantop

फैसले से नाराज़ पहलवान ने रेफरी को मारी लात, तीन साल के लिए सस्पेंड

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में 67 महाराष्ट्र केसरी कुश्ती टूर्नामेंट चल रहा था. सेमीफाइनल मैच मे पहलवान शिवराज रक्षे और पहलवान पृथ्वीराज मोहोल आमने-सामने थे. दोनों पहलवान एक-दूसरे पर ज़ोर-आजमाइश कर रहे थे. 40 सेकंड के भीतर ही मोहोल को विजेता घोषित कर दिया. इसे लेकर शिवराज रक्षे ने ऐतराज़ जताया.

post-main-image
वायरल वीडियो में लात जड़ते दिख रहे शिवराज रक्षे. (वीडियो ग्रैब)
author-image
ओंकार वाबळे

महाराष्ट्र के अहिल्यानगरी में चल रहे एक कुश्ती टूर्नामेंट में बवाल हो गया. यहां गुस्से में आकर एक पहलवान ने रेफरी का पहले तो कॉलर पकड़ा फिर लात मार दी. पहलवान रेफरी के फैसले से नाराज़ था. हमला करने वाले पहलवान का नाम शिवराज रक्षे (Shivraj Rakshe) है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

लोकसत्ता की ख़बर के मुताबिक, महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में 67 महाराष्ट्र केसरी कुश्ती टूर्नामेंट चल रहा था. सेमीफाइनल मैच मे पहलवान शिवराज रक्षे और पहलवान पृथ्वीराज  मोहोल आमने-सामने थे. दोनों पहलवान एक-दूसरे पर ज़ोर-आजमाइश कर रहे थे. 40 सेकंड के भीतर ही मोहोल को विजेता घोषित कर दिया. इसे लेकर शिवराज रक्षे ने ऐतराज़ जताया. 

रक्षे ने रेफरी पर पक्षपात का आरोप लगाया था. उन्होंने रेफरी के सामने ही आरोप लगाया कि फैसला सही नहीं दिया गया. शिवराज, उनके कोच और समर्थकों ने दावा किया कि दांव लगाते वक्त उनके कंधे ज़मीन से नहीं टकराए थे, लिहाजा ऐसे में सामने वाले पहलवान को ज़्यादा पॉइंट्स नहीं दिए जा सकते. 

उन्होंने रिव्यू की डिमांड की लेकिन रेफरी ने मांग ठुकरा दी. इसे लेकर शिवराज ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच उन्होंने रेफरी का कॉलर पकड़ लिया. इसके बाद रेफरी को लात जड़ दी. हंगामा करीब आधे घंटे तक चला.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रक्षे ने मीडिया से कहा,

मुझे गलत तरीके से मैच से बाहर किया गया है. फैसले में साफतौर पर पक्षपात किया गया. मैंने इसे लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार से शिकायत की है. मैंने मांग की है कि मुझे रिव्यू दिखाया जाए. अगर फैसला सही है तो मैं कुश्ती छोड़ दूंगा.

 रक्षे 2023 में इसी कुश्ती टूर्नामेंट के विजेता रह चुके हैं. वह महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले हैं. कुश्ती संघ ने रक्षे और गायकवाड को तीन साल के लिए सस्पेंड कर दिया है.

फाइनल में भी हुआ बवाल

लोकसत्ता की ख़बर के मुताबिक, टूर्नामेंट का फाइनल मैच पृथ्वीराज मोहोल और महेंद्र गायकवाड के बीच खेला गया. इसमें भी हंगामा हुआ. इस दौरान महेंद्र और रेफरी के बीच बहस हुई. आरोप है कि उन्होंने रेफरी के साथ अपशब्द कहे और मैट छोड़कर चले गए. इसके बाद रेफरी ने पृथ्वीराज को महाराष्ट्र केसरी टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया. देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों हंगामा कर रहे पहलवानों के समर्थकों को खदेड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो: करावल नगर के लोगों ने लल्लनटॉप को क्या बताया?